#4 WWE WrestleMania में उनकी वापसी शो का रोमांच बढ़ा देगी
पिछले साल जॉन सीना के साथ हुए फायरफ्लाई फनहॉउस मैच के बाद WWE उसके रोमांच को कम नहीं करना चाहेगी। रेसलिंग में इस मैच को काफी पसंद किया गया था और लेजेंड्स के साथ साथ फैंस भी इसके फैन हो गए थे। WWE इस रोमांच को कैश करने की कोशिश करेगी जो एक अच्छी बात है।
रैंडी ऑर्टन इस साल अगर इस मैच का हिस्सा होते हैं तो ये उनके लिए अच्छा होगा। WWE ने अब तक WrestleMania के लिए सिर्फ दो मैच ही घोषित किए हैं और उसकी वजह से फैंस कोई खास रोमांचित नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस मैच को करके WWE फैंस को शो के लिए एक्साइटेड कर सकेगी।
#3 WWE WrestleMania में इन दोनों के बीच की लड़ाई खत्म हो जाएगी
रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच की लड़ाई काफी पुरानी है क्योंकि ये दोनों पहले वायट फैमिली का हिस्सा थे। इन दोनों ने पहले भी लड़ाई की है और उस कहानी में भी आग का एक बड़ा अहम हिस्सा था। रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली के कंपाउंड को जला दिया था और उसके बाद TLC में रैंडी ने द फीन्ड को एक जलती हुई अवस्था में छोड़ा था।
अगर इस सबका बदला लेने के लिए द फीन्ड एक नए किरदार में वापसी करते हैं और वो एक्शन को और बेहतर कर देते हैं तो उससे सबको फायदा होगा। फैंस एक अच्छी कहानी का इंतजार कर रहे हैं जो इस वापसी से संभव होगा और रैंडी ऑर्टन तो अपने काम से खुद को साबित कर ही चुके हैं।