#2 WWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस को छोड़ सकते हैं द फीन्ड
द फीन्ड के साथ नजर आईं एलेक्सा ब्लिस एक ऐसी जगह पर हाल फिलहाल में नजर आई हैं जहाँ उन्होंने ये संकेत दिए हैं कि वो फीन्ड को वापस बुला सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो ये एलेक्सा को बड़े स्तर पर पहुँचा देगा लेकिन ये फीन्ड के लिए एक परेशानी का सबब भी हो सकता है।
ऐसे में फीन्ड एलेक्सा के साथ अपने काम को खत्म करना चाहेंगे। अगर कोई किरदार फीन्ड से ज्यादा ताकतवर होगा तो वो फीन्ड के उस आल्टर ईगो वाले किरदार को नुकसान पहुँचा सकता है जो फैंस को बेहद पसंद है। ऐसे में एलेक्सा से दूरी बनाकर फीन्ड खुद के किरदार के साथ साथ ब्लिस को भी फायदा पहुँचाएंगे।
#1 WWE WrestleMania में द फीन्ड अपना नया किरदार दिखाएंगे
फीन्ड एक ऐसा किरदार है जो बेहद अच्छा प्रदर्शन करता आया है। इसको फैंस ने तब भी पसंद किया था जब ये रेसलर्स पर अटैक करते थे और तब भी जब TLC में इस किरदार पर अटैक किया गया। TLC में हुए अटैक के कारण फीन्ड एक नए किरदार को डेब्यू कर सकते हैं। इससे उनकी वापसी को फायदा होगा।
फीन्ड की एक नए किरदार में वापसी रैंडी ऑर्टन के लिए भी चौंकाने वाला पल साबित होगी। रैंडी ऑर्टन और इनके बीच के इस पल से रेटिंग्स, व्यूवरशिप एवं अन्य चीजों में WWE को फायदा होगा जो एक अच्छी बात है। फीन्ड को इस मौके को खोना नहीं चाहिए क्योंकि वो एक गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।