4- एक ही परिवार के होने की वजह से दुश्मनी और रोचक बनेगी
रोमन रेंस और जे उसो के बीच चली स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोचक रही थी। इससे पता चलता है कि अगर एक ही परिवार के दो सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन चले तो कई सारे फैंस इसमें रूचि लेते हैं।
द रॉक एक बड़े स्टार है और ऐसे में रोमन रेंस के साथ उनकी स्टोरीलाइन ज्यादा अच्छी बन सकती हैं। फैंस पहले से ही द रॉक और रोमन रेंस का मैच देखना चाहते हैं और ऐसे में परिवार की स्टोरीलाइन को जोड़ने से दुश्मनी का महत्व बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE लैजेंड द रॉक के बारे में 5 बातें जो आप भूल गए होंगे
Published 01 Oct 2020, 11:45 IST