द रॉक WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने कंपनी में अपने काम से काफी ज्यादा नाम कमाया है। वो WWE के साथ ही फिल्मी जगत का भी बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने दोनों ही जगह काफी सफलता हासिल की है। WWE में उनके जैसा अनोखा सुपरस्टार शायद ही कभी देखने को मिलेगा। रॉक अपनी माइक्रोफोन स्किल्स और रेसलिंग स्किल्स के लिए जाने जाते थे। उन्होंने काफी कम समय में सलफता हासिल कर ली थी और कंपनी के टॉप स्टार बन गए थे। बाद में उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया और वहां भी उन्हें सफलता मिली।The Rock is very open to wrestling Roman Reigns at WWE WrestleMania https://t.co/kXtvEEnQPf pic.twitter.com/xJ7bpbMT69— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) September 22, 2020ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप के लिए मौका जरूर मिलना चाहिएअब द रॉक पूरी दुनिया में मशहूर है। उनका WWE करियर भी काफी ज्यादा खास रहा है और उनके बारे में इस दौरान काफी सारे बातें है जो फैंस शायद भूल चुके हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 'पीपल्स चैंपियन' द रॉक से जुडी 5 बातों के बारे में जो शायद आप नहीं जानते होंगे।5- द रॉक ने WWE में आने से पहले फ्लेक्स कवाना नाम से रेसलिंग करना शुरू किया थाThrowback Thursday: Flex Kavana (The Rock) and Bart Sawyer from 1996 reigning as the Tag Team Champions for the United States Wrestling Association promotion.@JerryLawler @TheRock pic.twitter.com/tTnfOFN2hg— The Signature Spot (@SignatureSpot) September 3, 2020द रॉक बचपन से ही एक फुटबॉल प्लेयर बनना चाहते थे और उन्होंने काफी समय तक इस चीज़ को ट्राय भी किया। उन्होएँ NFL के लिए भी नाम दिया था लेकिन वो सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने प्रोफेशनल रेसलिंग में हाथ आजमाने का निर्णय लिया।द रॉक ने इसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स रेसलिंग एसोसिएशन में फ्लेक्स कवाना नाम से डेब्यू किया था। उन्होंने इस प्रमोशन में दो बार टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके बाद उन्होंने WWE में रॉकी मैविया नाम से डेब्यू किया।ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार्स की एक फैन के तौर पर कुछ ऐसी फोटो जो आपको जरूर देखनी चाहिए