#4 इस बात की गारंटी नहीं होगी कि स्मैकडाउन की रेटिंग्स में सुधार होगा
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस सप्ताह के स्मैकडाउन एपिसोड की व्यूअरशिप में भारी उछाल देखा जाएगा और इसमें ब्रॉक लैसनर की वापसी का भी बड़ा और अहम योगदान रहने वाला है। लेकिन रेटिंग्स में स्थिरता तब आ सकती है जब लैसनर चैंपियन बनने के बाद भी नियमित रूप से इवेंट्स का हिस्सा बनें।
द बीस्ट महीने में 1 फाइट लड़ने भी रिंग में उतरते हैं तो भी WWE को इससे कोई फायदा नहीं पहुँचेगा। यह भी मानने वाली बात है कि ब्रॉक को चैंपियन बनाने का फैसला एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 4 बड़ी और दिलचस्प चीजें जो अक्टूबर में WWE में हो सकती हैं
#3 शुरुआत में ही टाइटल चेंज करवाने की रणनीति ठीक नहीं है
रेसलमेनिया 35 में कोफी किंग्सटन ने सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी और तबसे लेकर अब तक वो कई बड़े चैंपियन रेसलर्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। वहीं रेसलमेनिया 34 को याद करें तो रोमन रेंस की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन आखिर में द बीस्ट यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे जो संभव ही एक चौंकाने वाले लम्हा रहा।
स्मैकडाउन की नई शुरुआत होने जा रही है इसलिए शुरुआत में ही टाइटल चेंज करने की रणनीति किसी भी दृष्टि से ठीक प्रतीत नहीं हो रही है।