#4 हार में भी केविन को अच्छा दिखाने की कोशिश
केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन दोनों ही अपने किरदार और रेसलिंग में काफी अच्छा काम कर रहे हैं तो ऐसे में दोनों को हारने देना अच्छा नहीं होगा। इसलिए कंपनी ने एक ऐसा रास्ता चुना जिसमें रेसलर्स को कोई नुकसान ना हो और ये सिर्फ एक रेफरी की गलती से ही हो सकता था। ये देखना होगा कि क्या रिंग में केविन कुछ धमाल करेंगे या फिर अगले हफ्ते रैंडी को उनका जवाब मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने वाले रेसलर्स ने 11 महीने बाद जीता अपना पहला मैच
#3 ये साबित करने के लिए कि सैथ रॉलिंस का किरदार और बेहतर और बड़ा बनेगा
अगर आपको याद हो तो अमूमन टीम में तीन रेसलर्स होते हैं और बेहद कम ही स्थितियों में चार या उससे ज्यादा ही रेसलर्स किसी ग्रुप का हिस्सा रहे हैं। इस समय की कहानी ये दर्शाती है कि आनेवाले समय में सैथ रॉलिंस का किरदार और बढ़ेगा। ये एक अच्छी बात है क्योंकि सैथ में वो हुनर है कि वो और आगे जा सकें।