#4 अगले एपिसोड तक सस्पेंस बना रहे
आज के समय में टीवी देखना पहले की तुलना में बहुत कम हो गया है क्योंकि वर्तमान में बहुत सी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर देखने के लिए बहुत सा अच्छा कंटेंट मौजूद है। इसलिए दर्शक को अगले एपिसोड को देखने के लिए वापस लाने का एकमात्र तरीका यह है कि वह शो के अंत में सस्पेंस छोड़ जाए।
यह भी पढ़े: WWE न्यूज़: द अंडरटेकर की टीवी पर वापसी की तारीख सामने आई
WWE कई साल से ऐसा करते हुए आ रही है और वर्तमान में रॉ के एपिसोड में भी यह देखने को मिल रहा। सभी रेसलिंग हर रॉ के एपिसोड में यह जानने के लिए उत्सुक रहते थे है कि ब्रे वायट अपने नए गिमिक के साथ किस पर अगला अटैक करेंगे। इस हफ्ते के रॉ में सभी फैंस को चौंकते हुए सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के रॉ टैग टीम चैंपियंस बन गए। इसलिए WWE ने स्मैकडाउन के एपिसोड में यह कदम उठाया होगा ताकि फैंस की शो में दिलचस्पी बनी रहे।
#3 क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के लिए
आप किसी भी स्टोरीलाइन को उतना ही आगे बढ़ा सकते हो जितना वह किसी भी दर्शक को बोर न करने लगे। WWE के आने वाला अगला पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस है और रोमन रेंस पर हो रहे अटैक की स्टोरीलाइन को कंपनी बहुत ज्यादा खिंच लिया है। सभी फैंस को पता है कि इस पीपीवी में रोमन और उनपर हो रहे अटैक के पीछे जिसका हाथ है, उनके बीच मैच जरुर होगा। इसलिए ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में हमे रियल हमलावर के बारे पता चल जायेगा ताकि फैंस इस स्टोरीलाइन से बोर न हो।
यह भी पढ़े: WWE न्यूज़: द अंडरटेकर की टीवी पर वापसी की तारीख सामने आई