डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अंडरटेकर की वापसी की तारीख की घोषणा कर दी है। द डेडमैन की यह वापसी स्मैकडाउन लाइव टीवी पर होगी और यह शो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित होगा।इस साल आयोजित हुआ रेसलमेनिया 35 में अंडरटेकर ने हिस्सा नहीं लिया था। यह 19 साल में पहली बार था जब अंडरटेकर ने रेसलमेनिया में हिस्सा नहीं लिया। इस ग्रैंड इवेंट के बाद रॉ के अगले एपिसोड में अंडरटेकर ने इलायस के सैगमेंट में इंटरफेयर कर उन पर अटैक कर दिया था।यह भी पढ़े: SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानतेThe #Undertaker will journey to #SDLive at #NewYorkCity’s @TheGarden on Sept. 10 for the first time ever! https://t.co/Q7vrHkj4Ok— WWE (@WWE) August 19, 2019 अगले महीने 9 और 10 सितंबर को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड होने वाले हैं। ब्लू ब्रांड में चेकर दस्तक देने वाले हैं। हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि वो यहां आकर क्या एलान करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 7 जून को WWE ने सऊदी अरब के अंदर सुपर शोडाउन पीपीवी का आयोजन किया था। इस पीपीवी में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच मैच हुआ था और इस ड्रीम मैच का फैंस कई साल से इन्तजार कर रहे थे लेकिन इस मैच ने सभी फैंस को निराश किया। क्योंकि मैच के अंदर इन दोनों सुपरस्टार द्वारा खुद के ही फिनिशिंग मूव सही से इस्तेमाल नहीं किए जा सके।इस मैच के कारण पूरी दुनिया में इन सुपरस्टार के बहुत आलोचना हुई। लेकिन कुछ समय बाद ही अंडरटेकर सभी रेसलिंग फैंस को चौंकते हुए रॉ के एपिसोड में वापसी की। रॉ में अंडरटेकर ने वापसी कर रोमन रेंस को शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर से बचाया था। इसके बाद एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में एक टैग टीम मैच देखने को मिला था।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं