SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानते
डब्लू डब्लू ई (WWE) हर साल कई पीपीवी आयोजित करवाती है लेकिन फैंस को जिस इवेंट का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार रहता है, उनमें समरस्लैम का नाम शामिल है। इस बड़े पीपीवी में कई चौंकाने वाले रिटर्न देखने को मिलते है जो फैंस को बहुत रोमांचित कर देते हैं।
ऐसा ही कुछ आज के समरस्लैम में देखने को मिला, जब कंपनी के पूर्व चैंपियन ऐज ने चौंकाने वाली वापसी कर सभी फैंस को हैरान कर दिया। समरस्लैम 2019 के प्री शो में इलायस रिंग में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी ऐज ने उन्हें इंटरफेयर किया। रिंग में ऐज के आने के बाद इलायस कुछ समझ पाते, इससे पहले 'आर रेटेड सुपरस्टार' ने उन्हें एक जोरदार स्पीयर मार दिया।
हम उन 5 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो आप WWE हाल ऑफ फेमर ऐज के बारे में नहीं जानते होंगे।
#5 लीटा और ऐज का अफेयर
लीटा और मैट हार्डी जब साथ मिलकर WWE में काम कर रहे थे, तो उस समय दोनों सुपरस्टार्स रिलेशनशिप में थे। लेकिन जब हार्डी अपनी चोट के कारण रेसलिंग से दूर हुए, तब ऐज ने लीटा को डेट करना शुरू कर दिया। जब यह पूर्व चैंपियन जब लीटा को डेट कर रहा था, उस समय उनकी रियल लाइफ में लीज़ा ऑर्टिज़ से शादी हो चुकी थी।
ऐज अब तक तीन बार शादी कर चुके हैं और दो पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। वहीं दूसरी ओर हार्डी अब WWE में वापस आ चुके हैं लेकिन अपनी चोट की वजह से WWE से दूर हैं और उनकी रिंग में वापसी कब होगी इस बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं