इस हफ्ते स्मैकडाउन में हुए कर्ट एंगल बनाम एजे स्टाइल्स मैच को एक ड्रीम मैच के रूप में देखा जा रहा था। क्योंकि एक तरफ कर्ट एंगल, जिन्हें रैसलिंग के इतिहास के सबसे महान रैसलरों में शामिल किया जाता है। दूसरी ओर एजे स्टाइल्स, जो मौजूदा समय के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं।दुनिया भर में मौजूद करोड़ों रैसलिंग फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे थे कि यह एक क्लासिक मैच होगा। लेकिन मैच शुरू हो पाता इससे पहले ही समाप्त हो गया। यह एक बेहतरीन मैच हो सकता था, लेकिन रैंडी ऑर्टन के कारण यह एक नो कॉन्टेस्ट के रूप में ख़त्म हुआ।कुछ लोगों का यह भी मानना था कि रैसलमेनिया 35 में बैरन कॉर्बिन के बजाय एजे स्टाइल्स को मौका दिया गया होता, तो फैंस भी खुश होते और खुद कर्ट एंगल भी।इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं ऐसे कुछ कारणों पर जो बताते हैं कि यह मैच आख़िर क्यों एक नो-कॉन्टेस्ट के रूप में ख़त्म हुआ।5) गौंटलेट मैच पर था पूरा फोकसThe pain threshold of @WWEBigE is being put to the test.#TheNewDay vs. #TheBar RIGHT NOW! #SDLive #GauntletMatch @WWECesaro @WWESheamus pic.twitter.com/o9UFrQ6GxQ— WWE (@WWE) March 27, 2019यह भी एक मानने वाली बात है कि न तो कर्ट एंगल के पास और ना ही एजे स्टाइल्स के पास ऐसी स्टोरीलाइन है, जो फिलहाल कोफी किंग्सटन को टक्कर दे सके।पूरा WWE महकमा इस बात को जानता था कि पूरा फोकस गौंटलेट मैच पर ही रहने वाला है। इस मैच को अधिक से अधिक समय देने की कोशिश भी की गयी।यदि कर्ट एंगल बनाम एजे स्टाइल्स मैच थोड़ा भी लम्बा खींचा जाता, तो हम सभी जानते हैं कि ये दोनों कितने बेहतरीन रैसलर हैं। इसका सीधा प्रभाव मेन इवेंट पर पड़ता। जो कि WWE चैंपियनशिप के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं