2) एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन फिउड को दिलचस्प बनाने के लिए
कुछ सप्ताह पहले एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन का प्रोमो लाजवाब रहा था। लेकिन उसके बाद से ऐसा कुछ देखने को मिला ही नहीं है कि ये दोनों रैसलमेनिया मैच में एक दूसरे के खिलाफ रिंग में उतरने वाले हैं।
यह बेहद शर्मनाक है, क्योंकि ये दोनों ब्लू ब्रांड के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से हैं। कोफ़ी किंग्सटन की चैंपियनशिप स्टोरीलाइन अपनी जगह सही है, परन्तु इसका मतलब यह तो नहीं कि ऐसे दिग्गज सुपरस्टार्स को नीचा दिखाया जाये।
हालांकि अभी भी यह समझ से परे है कि रैंडी ऑर्टन के दखल से इस फिउड पर कितना अच्छा प्रभाव पड़ा है। लेकिन कोशिश एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच माहौल को गर्म करने की ही की जा रही थी।
शायद पूरा फोकस कोफ़ी किंग्स्टन पर है कि वो रैसलमेनिया में WWEचैंपियनशिप के लीलये चुनौती पेश करने वाले हैं। यदि रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच कोई चैंपियनशिप फियूड चल रही होती, तो नजारा और भी बेहतरीन हो सकता था।