लगभग दो साल के बाद फाइनली एजे स्टाइल्स ने हील टर्न ले लिया है। इस बारे में सोचना काफी शानदार है क्योंकि उन्होंने कंपनी में दो साल बेबीफेस के रूप में बिताए हैं जिसमें से एक पूरा साल WWE चैंपियन रहे हैं। निश्चित रूप से उनके लिए समय सही थी क्योंकि उन्होंने रैसलमेनिया 33 पर बेबीफेस टर्न लिया था।
भले ही फैंस को शुरुआत में यह सही नहीं लगा था, लेकिन बाद में उनका हील टर्न काफी शानदार रहा था। हालांकि वह स्मैकडाउन लाइव का चरम समय था। फिलहाल वह रॉ में हैं, लेकिन यह निर्णय काफी शानदार लग रहा है। एजे स्टाइल्स ने इस हफ्ते रॉ में रिकोशे को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीता था, लेकिन इस निर्णय को वापस ले लिया गया था क्योंकि पिन करते समय रिकोशे का पैर रोप के नीचे था।
उसके बाद रिकोशे ने स्टाइल्स को हराकर मुकाबला जीता और उसके बाद स्टाइल्स ने अपना हील रूप दिखाया। तो आइए जानते हैं एजे स्टाइल्स के हील टर्न लेने के 5 कारण।
यह भी पढ़ें: WWE द्वारा जून महीने में की गई 3 शानदार चीजें
#5 यह बदलाव का समय था
जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि एजे स्टाइल्स को बेबीफेस टर्न लिए दो साल का समय हो चुका है। भले ही यह दौर शानदार रहा था क्योंकि स्टाइल्स स्वाभाविक बेबीफेस हैं, लेकिन एक ऐसा समय आता है कि जब राइटिंग टीम को बदलाव की जरूरत होती है। एजे स्टाइल्स दिग्गज रैसलर हैं तो भले ही वह बढ़िया बेबीफेस हैं, लेकिन उन्हें अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
WWE को शायद पिछले नवंबर में ही यह लगा था कि एजे स्टाइल्स बेबीफेस के रूप में थोड़े ठंडे दिखाई दे रहे हैं। रैसलमेनिया में रैंडी ऑर्टन के साथ अपने फ्यूड में भी वह उतने तगड़े नहीं दिखे जितने वह WWE चैंपियन रहने के समय पर थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 रॉ को टॉप हील की थी जरूरत
2016 में जब ब्रांड स्पिल्ट हुआ था तो स्मैकडाउन लाइव में डीन एंब्रोज़, एजे स्टाइल्स और जॉन सीना टॉप-3 सुपरस्टार थे और WWE ने स्टाइल्स को टॉप हील के रुप में पुश दिया जो काफी शानदार साबित हुआ था। मंडे नाइट रॉ में एक टॉप हील की कमी साफ तौर पर महसूस की जा सकती है।
भले ही इस रोल के लिए ब्रॉक लैसनर फिट बैठते हैं, लेकिन वह हर हफ्ते शो पर दिखाई नहीं देते हैं। एजे स्टाइल्स के पास अभी कुछ साल का समय बचा है तो उन्हें रॉ के टॉप हील के रूप में देखना शानदार होगा। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप उनका अगला टारगेट हो सकता है।
#3 जॉन सीना ने जैसे स्टाइल्स की मदद की थी उसी तरह रिकोशे की मदद के लिए
2016 में स्टाइल्स ने जॉन सीना पर हमला करके हील टर्न लिया था और बेहद कम लोगों को पता होगा कि उसी हमले के कारण स्टाइल्स इतना आगे पहुंचे हैं। जॉन सीना ने स्टाइल्स को मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने के लिए शानदार काम किया था। समरस्लैम 2016 पर इस फ्यूड की समाप्ति के बाद सीना एक महीने की छुट्टी पर चले गए थे और इसी बीच स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।
स्टाइल्स को लगता है कि हील टर्न लेकर वह रिकोशे की उसी तरह मदद कर सकते हैं जैसे सीना ने उनकी मदद की थी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि WWE के पास रिकोशे के लिए लंबा प्लान है और इसी कारण उन्हें इतना पुश दिया जा रहा है।
#2 उनके चोटिल होने की स्थिति में उन्हें क्लब के साथ रियूनाइट करने के लिए
हाल ही में खबरें आई थी कि स्टाइल्स चोट लगने के कारण कुछ दिनों का ब्रेक ले सकते हैं। हमें पता है कि इस बिजनेस में चोटिल होना आम बात है और लगभग हर सुपरस्टार को कभी न कभी इससे गुजरना ही पड़ता है।
इसी कारण शायद WWE ने उन्हें द क्लब के साथ रियूनाइट कर दिया है ताकि वे उन्हें WWE टेलीविजन पर ज़्यादा फिजिकल होने से बचा सके। इससे उन्हें पीपीवी के लिए फ्रेश रखा जा सकेगा। गैलोज एंड एंडरसन के साथ दोबारा आने के बाद उम्मीद कर सकते हैं कि अब स्टाइल्स फ्री टेलीविजन पर कम रैसलिंग करते हुए दिखाई देंगे।
#1 द "पॉल हेमन इफेक्ट"
हम यह कह सकते हैं कि पॉल हेमन ने ही एजे स्टाइल्स को हील बनाने का आइडिया दिया होगा। स्टोरीलाइन के मुताबिक स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पर ही संकेत मिल गया था कि स्टाइल्स द क्लब के साथ मिलेंगे और हील टर्न लेंगे।
WWE को पता था कि बहुत सारे लोग इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि पॉल हेमन को रॉ का एक्सीक्यूटिव डॉयरेक्टर बना दिया गया है। क्रिएटिव को अनदेखा करके शायद WWE और हेमन ने खुद निर्णय लिया होगा कि स्टाइल्स को हील बनाकर शो पर बड़ा ट्विस्ट लाया जाए।