#4 रॉ को टॉप हील की थी जरूरत
2016 में जब ब्रांड स्पिल्ट हुआ था तो स्मैकडाउन लाइव में डीन एंब्रोज़, एजे स्टाइल्स और जॉन सीना टॉप-3 सुपरस्टार थे और WWE ने स्टाइल्स को टॉप हील के रुप में पुश दिया जो काफी शानदार साबित हुआ था। मंडे नाइट रॉ में एक टॉप हील की कमी साफ तौर पर महसूस की जा सकती है।
भले ही इस रोल के लिए ब्रॉक लैसनर फिट बैठते हैं, लेकिन वह हर हफ्ते शो पर दिखाई नहीं देते हैं। एजे स्टाइल्स के पास अभी कुछ साल का समय बचा है तो उन्हें रॉ के टॉप हील के रूप में देखना शानदार होगा। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप उनका अगला टारगेट हो सकता है।
#3 जॉन सीना ने जैसे स्टाइल्स की मदद की थी उसी तरह रिकोशे की मदद के लिए
2016 में स्टाइल्स ने जॉन सीना पर हमला करके हील टर्न लिया था और बेहद कम लोगों को पता होगा कि उसी हमले के कारण स्टाइल्स इतना आगे पहुंचे हैं। जॉन सीना ने स्टाइल्स को मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने के लिए शानदार काम किया था। समरस्लैम 2016 पर इस फ्यूड की समाप्ति के बाद सीना एक महीने की छुट्टी पर चले गए थे और इसी बीच स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।
स्टाइल्स को लगता है कि हील टर्न लेकर वह रिकोशे की उसी तरह मदद कर सकते हैं जैसे सीना ने उनकी मदद की थी। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि WWE के पास रिकोशे के लिए लंबा प्लान है और इसी कारण उन्हें इतना पुश दिया जा रहा है।