#4 रॉ विमेंस चैंपियनशिप को मिल रही लाइमलाइट की वजह से
रेसलमेनिया में मेन इवेंट का हिस्सा बनने के बाद ही बैकी WWE के सबसे बड़े स्टार्स में शामिल हो गई हैं। वो लगातार हर शो का हिस्सा बन रही हैं और उन्हें रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो में लगातार टाइम मिल रहा है। अपने इस टाइम के दौरान वो WWE के 2K वीडियोगेम के कवर का हिस्सा भी बन चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ बेली स्मैकडाउन चैंपियन होने के बाद अभी तक किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बन पाई हैं। वो ज्यादातर समय किसी भी बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं बन सकी।
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में सोते हुए जिंदर महल ने गंवाई अपनी चैंपियनशिप, बाथरूम में जाकर छुपा चैंपियन
उन्हें स्मैकडाउन शो में भी ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्हें फैंस की नजर में एक बार फिर से लाने के लिए भी उनका हील टर्न प्लान किया गया होगा।
Published 03 Sep 2019, 11:59 IST