#1 साशा बैंक्स को जवाब
Ad

साशा बैंक्स के टैग टीम टाइटल हारने के बाद ही उन्होंने क्रिएटिव को लेकर काफी ज्यादा गुस्सा दिखाया था। इसी वजह से वो इस समय लाइव टीवी से दूर है। टैग टीम टाइटल हारने के बाद बेली ने भी गुस्सा जताया था लेकिन उन्होंने ये बात उन्होंने कभी भी किसी इंटरव्यू में नहीं कही थी। जबकि दूसरी तरफ साशा टैग टीम टाइटल हारने के बाद से WWE छोड़ना चाहती थी, लेकिन कंपनी ने अभी तक रिलीज नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि वो अब कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक WWE में वापसी नहीं करेंगी।
इस वजह से भी WWE ने बेली को इस बार पुश देने का फैसला किया है तांकि वो साशा को जवाब दे पाएं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि साशा अगर WWE में वापसी करती हैं तो वो एक बार फिर से चैंपियन बन सकती हैं,फिलहाल जिसकी उम्मीद बेहद कम लग रही है।
Edited by PANKAJ JOSHI