#4 दोनों वर्ल्ड चैंपियन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे
इस ड्राफ्ट के शुरू होने के पहले दो सुपरस्टार्स जिनके सबसे पहले चुने जाने की अफवाह थी वो सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस थे। वहीं कुछ लोगों ने द फीन्ड के भी चुने जाने की भविष्यवाणी की थी।
लेकिन ड्राफ्ट के एक दिन पहले WWE ने ड्राफ्ट के पहले और दूसरे दिन चयन के लिए उपलब्ध सुपरस्टार को निर्धारित करने के लिए ड्राफ्ट पोल की घोषणा की थी। आश्चर्यजनक रूप से WWE चैंपियन और यूनिवर्सल चैंपियन सहित कई बड़े सुपरस्टार पहले दिन के पोल से गायब थे। इसलिए बैकी लिंच को रॉ ने अपने पहले सुपरस्टार के रूप में चुना, वहीं ब्रे वायट को स्मैकडाउन ने अपने रोस्टर में शामिल किया।
#3 विमेंस रिवोल्यूशन को जारी रखने के लिए
पिछले कुछ सालों के दौरान WWE में विमेंस सुपरस्टार्स का स्तर काफी बढ़ा है और कंपनी ने इसे विमेंस रिवोल्यूशन का नाम दिया है। कुछ समय पहले तक विमेंस डिवीजन को गंभीरता से नहीं लिया जाता था। उस समय कोई उनके द्वारा रॉ के एक एपिसोड को भी मेन इवेंट करने के बारे में नहीं सोच सकता था।
लेकिन नए विमेंस सुपरस्टार्स से अपने परफॉर्मेंस से पूरे प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री की मानसिकता बदल दी है। पिछले कुछ सालों के दौरान विमेंस सुपरस्टार्स ने कई पीपीवी को मेन इवेंट किया है। इसके अलावा इन सालों के दौरान विमेंस सुपरस्टार्स के लिए भी हैल इन ए सैल, रॉयल रम्बल, मनी इन द बैंक लैडर जैसे मैचों की शुरुआत की गई है। WWE की 4 हॉर्सविमेन(बैकी लिंच, साशा बैंक्स, शार्लेट फ्लेयर, बेली) इन ऐतिहासिक पलों का हिस्सा रही है। इसलिए इस ड्राफ्ट में बैकी को चुनना इस ट्रेंड को जारी रखने का संकेत है।