बैकी लिंच के रॉयल रंबल मैच में नहीं उतरने के 5 संभावित कारण

Enter caption

'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन के उस दौर को याद करें जब 1998 में रॉयल रंबल जीतकर उन्हें रैसलमेनिया 14 में मौका मिला था। वह उनके उदय का समय था। रैसलमेनिया जीतकर ऑस्टिन ने खुद को ब्रांड के तौर पर स्थापित किया। अब बात उनकी करते हैं जिनकी तुलना हमेशा ही ऑस्टिन से की जाती रही है। महिला रैसलिंग सुपरस्टार बैकी लिंच।

Ad

बैकी लिंच इस महीने के बाद स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए रॉयल रंबल में असुका से भिड़ेंगी। उन्होंने इस मौके को पाने के लिए इसी हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में ट्रिपल थ्रैट मैच जीता है। यह समझा जाता है कि वो अगले महीने होने वाले रॉयल रंबल में शानदार प्रदर्शन करेगी। हालांकि यह भी सही है कि वह लगातार हारती रही हैं लेकिन रॉयल रंबल में चुनौती देती रही हैं। लेकिन, अब लगता है ऐसा नहीं होगा।

# चैंपियन के तौर पर असुका को कम आंका गया

Enter caption

जब बैकी लिंच ने स्मैकडाउन चैंपियनशिप जीती थी तब उन्हें लेकर WWE के फैंस में उन्हें लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई थी। जब असुका ने इस टाइटल पर कब्जा जमाया तब इस चर्चा को थोड़ा विराम मिला। हालांकि असुका के कुछ अपने दायरे हैं।

Ad

असुका माइक पर उतनी बेहतर नहीं हैं जितनी लिंच हैं। साथ ही वह कटिंग प्रोमोज पर उतनी बेहतर नहीं हैं जिसकी जरूरत है। यह एक बड़ा कारण है कि फैंस उनसे उतना लगाव नहीं रख पाते। साथ ही लिंच अपने टाइटल को लेकर फैंस के बीच काफी वोकल हैं। हालांकि TLC में अपना टाइटल गंवाने के बाद इन चीजों को लेकर चर्चा बंद हो गई।

ऐसी संभावना है कि WWE एक बार फिर लिंच को इस टाइटल का हकदार बना सकता है। इससे यह डिविजन एक बार फिर पहले की तरह धमाकेदार हो जाएगा। यह असुका के साथ ज्यादती होगी लेकिन ऐसा होने की पूरी संभावना है। असुका को अब तक WWE में अपना हुनर दिखाने के बहुत मौके नहीं मिले हैं।

हाईजैक ना हो जाए फैन

Enter caption

WWE यूनिवर्स के रिसेप्शन को याद करें जब रोमन रेंस ने रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने पूरे शो को हाईजैक कर लिया था। यह एक बड़ा कारण है कि द रॉक को WWE यूनिवर्स से मोह छोड़ना पड़ा। उनका एक दौर प्रो रैसलिंग में समाप्त हो गया। इस मैच में डेनियल ब्रायन पहले ही बाहर हो गए थे।

Ad

WWE इस घटना से जरूर कुछ सीखना चाहेगा। वह इस गलती को दोबारा दोहराने से बचेगा। पिछले मैचों से सबक लेते हुए WWE इस बार बैकी लिंच को रॉयल रंबल मैच से बाहर रख सकता है। बैकी आज उतनी ही फेमस हैं जितने तब के दौर में डेनियल ब्रायन हुआ करते थे। एक बार फिर WWE इस गलती को नहीं दोहराएगा और अपने फैंस को निराश नहीं करेगा।

इस फैसले का मतलब होता है कि इस बार रॉयल रंबल मैच में कोई और विजेता बनेगा। वह विजेता शार्लोट फ्लेयर हो सकती हैं।

नाया जैक्स के साथ उनका टकराव

Enter caption

हम सभी जानते हैं कि रोंडा राउसी बनाम बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच मनी फ्यूड है। लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि एक पंगा लिंच का इंतजार कर रहा है। यह भिड़ंत रॉ में उनका नाक तोड़ने वाली नाया जैक्स के साथ हो सकता। नाया ने तब लिंच को घायल कर दिया था।

Ad

रॉयल रंबल को लेकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और नाया जैक्स इसमें जीत दर्ज कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो नाया को लिंच के रूप में अपना विरोधी चुनने का मौका मिलेगा और वे दोनों स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप में आमने सामने हो सकते हैं।

एक कंडिशन और है, अगर लिंच असुका के साथ रॉयल रंबल में उतरती हैं और जैक्स को इसमें शामिल कर लिया जाता है तो कुछ सेंस बनता है। ये भी हो सकता है कि रैसलमेनिया में बैकी लिंच निया जैक्स का चेहरा तोड़ दे और इसी के साथ यह मैच समाप्त हो जाए।

वह बाद में किसी मैच में भिड़ सकती है

Enter caption

मान लें कि शार्लेट फ्लेयर रॉयल रंबल में जीत दर्ज कर लेती हैं तो वह रैसलमेनिया के लिए रौंडा राउजी को चैंलेंज करेंगी। तब तक बैकी लिंच के पास दो पे-पर-व्यूज मैच होगा इस मैच में आने के लिए।

Ad

रॉयल रंबल पे-पर-व्यूज के बाद भी रैसलमेनिया 35 के लिए एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन होंगे। इसका मतलब है कि बैकी लिंच के पास दो मौके होंगे इस WWE जगत के सबसे बड़े में हिस्सेदारी का दावा पेश करने के लिए। हालांकि इसमें सभी स्मैकडाउन के लाइव एपिसोड नहीं गिने जाएंगे।

बैकी लिंच का रॉयल रंबल में नहीं होना एक बड़ा फैसला हो सकता है। यह लिंच के जीवन का भी एक महत्वपूर्ण फैसला होगा। यह उनके लिए WWE यूनिवर्स में कई नए आयाम खोलेगा और उनके लिए एक बेहतर मौक भी बन सकता है। यह उनके लंबे समय के करिअर के लिए फायदेमंद होगा।

महिला डीविजन की एजे स्टाइल्स बनने के लिए

Enter caption

हमने यह कैचफ्रेज बार-बार उन्हें दोहराते सुना है कि हम नहीं ? स्मैकडाउन लाइव वह मुकाबला है जिसे एजे स्टाइल्स ने बनाया था। वह एक ऐसा एंकर है जिसके उपर पुरुष डीविजन निर्भर है। WWE ब्रांड में बैकी लिंच यही भूमिका महिलाओं के लिए निभा सकती हैं।

Ad

हो सकता है कि WWE की योजना दोनों ही ब्रांड के लिए टॉप रैसलरों को अलग-अलग करने की हो। मान लें कि शार्लोट फ्लेयर रॉयल रंबल में जीत के लिए उतरती है और रोंडा राउसी को चुनौती देती हैं तो यह स्मैकडाउन लाइव के विमेंस डिविजन को कमजोर करेगा। सवाल ये भी है कि शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के जाने के बाद क्या असुका रैसलमेनिया के लिए एक बेहतर अपोनेंट साबित होंगी।

इसलिए, WWE हो सकता है कि बैकी लिंच को दोबारा खिताब लौटाए। लिंच के साथ कोई अपोनेंट रैसलमेनिया के लिए उतर सकता है। हो सके मैंडी रोज को WWE की तरफ से प्रोमोट किया जाए और बैकी और मैंडी का सामना हो।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications