वह बाद में किसी मैच में भिड़ सकती है
मान लें कि शार्लेट फ्लेयर रॉयल रंबल में जीत दर्ज कर लेती हैं तो वह रैसलमेनिया के लिए रौंडा राउजी को चैंलेंज करेंगी। तब तक बैकी लिंच के पास दो पे-पर-व्यूज मैच होगा इस मैच में आने के लिए।
रॉयल रंबल पे-पर-व्यूज के बाद भी रैसलमेनिया 35 के लिए एलिमिनेशन चैंबर और फास्टलेन होंगे। इसका मतलब है कि बैकी लिंच के पास दो मौके होंगे इस WWE जगत के सबसे बड़े में हिस्सेदारी का दावा पेश करने के लिए। हालांकि इसमें सभी स्मैकडाउन के लाइव एपिसोड नहीं गिने जाएंगे।
बैकी लिंच का रॉयल रंबल में नहीं होना एक बड़ा फैसला हो सकता है। यह लिंच के जीवन का भी एक महत्वपूर्ण फैसला होगा। यह उनके लिए WWE यूनिवर्स में कई नए आयाम खोलेगा और उनके लिए एक बेहतर मौक भी बन सकता है। यह उनके लंबे समय के करिअर के लिए फायदेमंद होगा।
Edited by PANKAJ