#2 बैकी लिंच को WWE बैकस्टेज हीट का सामना करना पड़ रहा हैं
Ad

बैकी लिंच इस समय सबसे ज्यादा समय रॉ विमेंस चैंपियन रहने वाली स्टार बन गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीट में दिया था। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में WWE क्रिएटिव को लेकर मजाक किया था। इस ट्वीट में उन्होंने साफ़ किया था कि उन्हें लगता है कि WWE में कोई भी ऐसा स्टार नहीं है जो उन्हें अब आगे चैलेंज कर सके।
Ad
ये भी पढ़े: AEW Full Gear के दौरान आई थी कोडी रोड्स को गंभीर चोट, अब फोटो की शेयर
पिछले कुछ समय से कई स्टार WWE क्रिएटिव टीम को लेकर अपना गुस्सा जता चुके हैं। उनके इस ट्वीट की वजह से उन्हें बैकस्टेज हीट का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वो इस बार शो में थी लेकिन इसके बाद भी लाइव शो पर नहीं आई थी। शो के ऑफ लाइन होने के बाद वो रिंग में नजर आई थी।
Edited by PANKAJ JOSHI