AEW फुल गियर में कोडी रोड्स का सामना AEW चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वो इस मुकाबले में काफी ज्यादा चोटिल भी हो गए थे। ऐसे में अब कंपनी ने उनकी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया हैं। उन्होंने बताया है कि कोडी रोड्स को आँख के ऊपर आठ स्टीट्चेस लगे हैं और इसके अलावा उनकी रिब्स में भी चोट आई हैं। इस इंजरी की वजह से वो आने वाले समय में जल्द ही रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे।#MedicalUpdate on @CodyRhodes 8 stitches and a costochondral separation. He is not cleared for in ring action at this time. pic.twitter.com/8eOoJvTOyt— All Elite Wrestling (@AEWrestling) November 10, 2019इस चोट की वजह से वो अब इन रिंग एक्शन से दूर रहेंगे लेकिन वो कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट के रूप में अपने काम करते रहेंगे। इस इंजरी से उभरने में उन्हें अब कुछ हफ्ते लग सकते हैं। गौरतलब है कि AEW फुल गियर पीपीवी से पहले शो पर कोडी रोड्स पर अपने प्रोमो में कहा था कि वो अगर इस पीपीवी में क्रिस जैरिको को नहीं हरा पाते हैं तो वो भविष्य में कभी भी वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करेंगे। ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस को Survivor Series के लिए टीम Raw का कप्तान बनाया गयाऐसे में अब साफ़ है कि वो कुछ समय के लिए टाइटल पिक्चर से दूर रहेंगे। हालांकि ये देखना अब दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में कंपनी किस तरह से उन्हें बुक करती है क्योंकि वो इस समय प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में सामने आए हैं। उम्मीद करते हैं कि कोडी की चोट के बाद बड़े मैच में नजर आए क्योंकि कोडी ने AEW का पूरा रोमांच सभाला हुआ है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं