सर्वाइवर सीरीज 2019 का काउंटडाउन शुरु हो गया है और रॉ ने इसके लिए अपने कप्तान के नाम घोषित किया है। सैथ रॉलिंस रॉ टीम के सर्वाइवर सीरीज के लिए कैप्टन होंगे। हालांकि रॉलिंस की टीम में किन किन सुपरस्टार्स को मौका मिलेगा ये तय कुछ हफ्तों में हो जाएगा। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरी क्यों रॉलिंस को कैप्टन बनाया गया है। चलिए नजर डालते हैं उन बातों पर जिनके चलते रॉलिंस को ये रोल दिया गया।
क्राउन ज्वेल की जगह वापस देने के लिए
क्राउन ज्वेल के लिए सैथ रॉलिंस को पहले टीम होगन का कप्तान बनाया गया था लेकिन बाद नें उनकी जगह रोमन रेंस को जगह दी गई। क्राउन ज्वेल से पहले मिज टीवी पर हल्क होगन और रिक फ्लेयर आए थे। जिसके दौरान उन्होंने क्राउन ज्वेल के मैच का एलान किया था।
ये भी पढ़ें-फोटो गैलरी: रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत कई फेमस सुपरस्टार्स जिनका अंदाज NXT में अलग था
सैथ रॉलिंस को कप्तान बना दिया गया था लेकिन क्राउन ज्वेल में भी रॉलिंस का फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच होना था जिसके कारण फैसला बदलना पड़ा। रोमन रेंस की कप्तानी में टीम होगन की जीत हुई। अब माना जा रहा है कि WWE फिर से सैथ रॉलिंस को क्राउज ज्वेल जैसा रोल देना चाहती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
खुद को साबित करने का मौका
क्राउन ज्वेल में फीन्ड की जीत और सैथ रॉलिंस का हार का सभी फैंस गवाह बने। फीन्ड को स्मैकडाउन का हिस्सा थे ही जिसके बाद लैसनर ने रॉ का हाथ थामा। लैसनर और रे मिस्टीरियो की कहानी चल ही है। जिसके बाद रॉ में सैथ रॉलिंस ने साफ किया कि उनके लिए कुछ नहीं बचा है। ना ही कोई कहानी और ना ही प्लान , तभी ट्रिपल एच ने उन्हें उनके साथ जुड़ने का मौका दिया था लेकिन रॉलिंस ने रॉ का साथ नहीं छोड़ी।
अब रॉलिंस के पास मौका है कि रॉ का कप्तान बनकर टीम को जीत दिलावाए और खुद के लिए कोई स्टोरीलाइन तैयार करे। उम्मीद है कि सर्वाइवर सीरीज की रेड ब्रांड की जीत हो और फिर सैथ रॉलिंस को नई कहानी मिले।
रॉ के मेन रोस्टर में फेन बने रहने के लिए
सैथ रॉलिंस भले ही फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गंवा बैठे हैं और वो टाइटल अब स्मैकडाउन का हिस्सा है। ये बात सच है कि सैथ रॉलिंस रॉ के फेस हैं और उन्हें अब फैंस विलन नहीं बनना चाहते हैं। रॉलिंस को कैप्टन इसलिए बनाया गया है कि वो अपना करियर रॉ में फेस बनकर ही आगे बढ़ाए।
एडम कोल के खिलाफ कहानी को आगे बढ़ाना
पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और NXT चैंपियन एडम कोल का मैच हो रहा था लेकिन अनडिस्प्यूटेड एरा ने मैच में दखल दिया था। रॉलिंस वैसे भी NXT के पूर्व चैंपियन है और एडन कोल के साथ कहानी फैंस को पसंद आएगी।
माना जा रहा है कि सर्वाइवर सीरीज में एडम कोल NXT के कप्तान होंगे। क्योंकि चैंपियन Vs चैंपियन में वो कहीं फिट नहीं बैठ रहे। लैसनर का मैच बुक है जबकि फीन्ड ने ब्रायन पर अटैक कर नई कहानी का आगाज किया है।
ऐसे में कोल की कप्तानी में NXT और रॉलिंस की अगुवाई में रॉ की भिड़ंत काफी धमाकेदार होगी। हालांकि अगर टीम स्मैकडाउन के कप्तान रोमन रेंस बन जाते हैं तो एक्शन जबरदस्त होगा। उम्मीद है कि रॉलिंस और एडल कोल की दुश्मनी आगे तक जाएगी।
सैथ रॉलिंस को विलन बनाने के लिए
पिछले हफ्ते जब सैथ रॉलिंस अपने फ्यूचर को लेकर बात कर रहे थे तब ट्रिपल एच ने दखल दिया था। जिसके बाद ट्रिपल एच ने रॉलिंस को NXT में आने को कहा था लेकिन रॉलिंस ने साफ किया था कि वो चैंपियन बनकर NXT में आएंगे। फिर क्या था एडम कोल और रॉलिंस का मैच हुआ।
अब माना जा रहा है कि सैथ रॉलिंस के कारण सर्वाइवर सीरीज में रेड टीम हार जाएगी और फिर NXT के लिए बहुत बड़ा मैच सेट किया जाएगा। वैसे तो सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच रेसलमेनिया में लड़ चुके हैं । अगर करियर Vs करियर मैच रेसलमेनिया में हो जाए तो फैंस को अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। अब देखना होगा सर्वाइवर सीरीज में सैथ रॉलिंस क्या करते हैं।