फोटो गैलरी: रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत कई फेमस सुपरस्टार्स जिनका अंदाज NXT में अलग था

Ankit
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस

WWE के मेन रोस्टर में काफी सारे सुपरस्टार्स NXT ब्रांड से आए हैं। जी हां, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, समोआ जो , बैकी लिंच, शार्लेट, साशा बैंक्स, रुसेव, बैरन कॉर्बिन, बिग ई, जेवियर वुड्स और भी अधिक येलो ब्रांड में काम कर चुके हैं । NXT ऐसा ब्रांड है जिसमें सुपरस्टार पूरी तरह से ट्रेनिंग लेता है और फिर मेन रोस्टर में धमाका करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्वाइवर सीरीज 2019 में NXT ब्रांड को भी शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें:SmackDown में रोमन रेंस की हार और शो को लेकर फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई

रिकोशे, ड्रू मैकइंटायर, शिंस्के नाकामुरा, निकी क्रॉस, AOP, वाइकिंग रेडर्स , हैवी मशीनरी जैसे सुपरस्टार्स ने हालांकि एंट्री मेन रोस्टर में कुछ समय पहले की है लेकिन जलवा पूरा बिखेरा है। NXT में सुपरस्टार्स का लुक अलग होता है जबकि मेन रोस्टर में आने के बाद वो पूरी तरह से बदल जाते हैं। NXT में हाई फ्लाइंग मूव्स को ज्यादा देखा जाता है। हम आपके लिए कुछ फेमस सुपरस्टार्स की NXT के दौरान वाली फोटो लेकर आए हैं जिसमें ये बिल्कुल अलग अंदाज में दिख रहे हैं।

सैथ रॉलिंस (NXT के पहले चैंपियन)

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

रोमन रेंस

NXT में ज्यादा मैच नहीं लड़े
NXT में ज्यादा मैच नहीं लड़े

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच

NXT के दौरान बैकी की तस्वीर
NXT के दौरान बैकी की तस्वीर

शार्लेट फ्येलर

NXT में भी विमेंस का बड़ा टाइटल जीता था
NXT में भी विमेंस का बड़ा टाइटल जीता था

एलेक्सा ब्लिस

NXT में अच्छे काम के बाद मेन रोस्टर में हुआ डेब्यू
NXT में अच्छे काम के बाद मेन रोस्टर में हुआ डेब्यू

बेली

बेली को NXT में पंसद किया जाता था
बेली को NXT में पंसद किया जाता था

कार्मेला

NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद ज्यादा पहचान निली
NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद ज्यादा पहचान निली

साशा बैंक्स

NXT की पूर्व विमेंस चैंपियन
NXT की पूर्व विमेंस चैंपियन

रुसेव

NXT का हिस्सा रह चुके हैं
NXT का हिस्सा रह चुके हैं

बिग ई

NXT में काफी नाम कमाया
NXT में काफी नाम कमाया

जेवियर वुड्स

NXT में लुक काफी अलग था
NXT में लुक काफी अलग था

ड्रू मैकइंटायर

NXT में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मेन रोस्टर में बुलाया
NXT में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मेन रोस्टर में बुलाया

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now