#1 बैकी इस वजह से भी शो में नजर नहीं आ रही हैं ताकि सैथ हील टर्न ले सकें
Ad

बैकी लिंच और सैथ इस समय कपल हैं। इस बात को WWE ने लाइव शो पर भी फैंस को बता दी हैं। जिस वजह से WWE को अब इन दोनों ही स्टार्स की बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा सावधानी दिखानी पड़ रही हैं। पिछले कुछ समय से सैथ लगातार हील टर्न को लेकर संकेत दे रहे हैं।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने सीएम पंक के रेसलिंग करियर में काफी मदद की
इस वजह से किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए भी WWE बैकी को लाइव शो पर लाने से बच रहा है। क्योंकि बैकी इस समय विमेंस डिवrजन की सबसे बड़ी स्टार है और वो इस समय फेस चैंपियन हैं। उनके लाइव टीवी पर होने की वजह से उनको और सैथ दोनों को नुकसान हो सकता है।
Edited by PANKAJ JOSHI