#2 बॉबी लैश्ले को पुश मिल रहा है
बॉबी लैश्ले 2018 में वापसी करने के बाद से किसी भी अच्छी कहानी का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन वो पिछले साल हील बने और ये एक अच्छा कदम है खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि वो काफी पसंदीदा परफ़ॉर्मर हैं।
वैसे तो उनका सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीतना नामुमकिन है, लेकिन ये ज़रूर मुमकिन है कि उन्हें अब और बाद में लगातार पुश मिलता रहे, जिसकी वजह से रैसलमेनिया में वो एक अच्छे मैच का हिस्सा हों।
#1 सैथ रॉलिंस को बड़ी पुश से पहले स्ट्रॉन्ग दिखाना
इस समय रोमन रेंस WWE का हिस्सा नहीं हैं और सैथ रॉलिंस वो हुनर रखते हैं जो किसी भी समय टीवी प्रोग्रामिंग की तरफ लोगों का ध्यान खींच सकें। बॉबी लैश्ले एक मेन इवेंट लेवल के रैसलर हैं इसलिए अगर वो रॉलिंस को रंबल से पहले अच्छा पुश दे पाते हैं और उन्हें और बेहतर कर देते हैं तो उससे ना सिर्फ बिज़नस बल्कि कंपनी को काफी फायदा होगा।
क्या हम एक नए सैथ रॉलिंस को देख रहे हैं।
लेखक: रोहित नाथ; अनुवादक: अमित शुक्ला