#4 WWE नहीं चाहता कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर से हारें
ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी दो बार ब्रॉक लैसनर के हाथों हार चुके हैं तो अगर वो एक और बार बीस्ट से हारते तो उससे उनके मॉन्स्टर अमंग मेन वाले किरदार को नुकसान होता और कंपनी एक ऐसे रैसलर को हारने नहीं देना चाहेगी जिसको फैंस काफी पसंद करते हो और जिसे वो अगला चैंपियन देखना चाहते हो। इस वजह से ही कंपनी ने उन्हें रॉ में नहीं हारने दिया और अगर वो कुछ वक़्त इस कहानी से बाहर रहते हैं तो वो उनके लिए अच्छा रहेगा। इस बीच अगर फिन बैलर एक हार पाते हैं तो वो उनके किरदार के लिए कोई बुरी बात नहीं है।
#3 बैलर को आगे बढ़ाना
फिन बैलर एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें कंपनी एक अंडरडॉग की तरह दिखा रही है, और विंस मैकमैहन किसी रैसलर के साथ सिर्फ तभी जुड़ते हैं जब उन्हें या कंपनी को उस रैसलर से उम्मीद हो और वो उन्हें आगे बढ़ाना चाहे। इसका सीधा मतलब है कि कंपनी फिन को लेकर काफी उत्साहित है और अगर इस बात को ध्यान में रखा जाए तो आप ये समझ जाएंगे कि आखिरकार क्यों कंपनी ने उन्हें ब्रॉन के खिलाफ काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया।