फॉक्स पर स्मैकडाउन के दूसरे एपिसोड में कुछ ही सरप्राइज देखने को मिले। यहां ड्राफ्ट देखने को मिला। इस शो का सबसे बड़ा सरप्राइज ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्मैकडाउन में आना था। स्ट्रोमैन आजतक रॉ का ही हिस्सा रहे हैं। काफी लंबा समय उन्होंने वहां पर गुजारा है। स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में लाने की कई वजहें हैं। स्ट्रोमैन के लिए कौन सा ब्रांड अच्छा रहेगा इसके बारे में फैंस अभी सोच ही रहे हैं। वैसे देखा जाए तो स्मैकडाउन ही स्ट्रोमैन के लिए अच्छा रहेगा। क्योंकि यहां उन्हें बड़े सुपरस्टार्स से फ्यूड करने का मौका मिलेगा और वो टाइटल पिक्चर में भी आ सकते हैं।ये भी पढ़ें: एंड्राडे ने दिग्गज रिक फ्लेयर से जुड़ी बड़ी जानकारी साझा कीआइए जानते हैं उन पांच कारणों के बारे में कि आखिर क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में भेजा गया।# रॉ में हो गया था काफी वक्तIn the 2nd group of #WWEDraft picks:#RAW drafts: Randy Orton, Bobby Lashley, and Ricochet#SmackDown drafts: Sasha Banks, Braun Strowman pic.twitter.com/Swn95scpOk— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 12, 2019ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉ में काफी वक्त हो चुका हैं। लगातार फैंस उन्हें रेड ब्रांड में ही देख रहे हैं। ये उनके लिए सही वक्त था। वैसे भी फॉक्स में आने के बाद अब स्मैकडाउन A शो हो गया है। लैसनर जैसे दिग्गज इस ब्रांड में मौजूद है। उन्हें तुरंत ही चैंपियन बना दिया गया। स्ट्रोमैन स्मैकडाउन में आकर अब नई शुरूआत कर सकते हैं। यहां से वो कैरेक्टर में अपने बदलाव कर के टाइटल पिक्चर में आ सकते हैं। स्ट्रोमैन काफी अच्छे रेसलर है। लेकिन उन्हें मौके कम दिए गए है। रॉ में वैसे भी लैश्ले जैसे खतरनाक लोग मौजूद है। तो ये अच्छा है कि स्ट्रोमैन स्मैकडाउन में अब धमाल करें।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं