# रोमन रेंस के साथ फिर से फ्यूड में लाना
करीब एक साल पहले रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की फ्यूड रॉ में हुई थी। इस फ्यूड को काफी मोमेंटम मिला था। WWE इतिहास की सबसे अच्छी स्टोरीलाइन में इसे गिना जाता है। खासतौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन को यहां से काफी फायदा हुआ था। इनके बीच लंबी लड़़ाई देखने को मिली थी। फैंस ने भी काफी समर्थन दोनों का किया था। लेकिन जब रोमन रेंस के साथ स्ट्रोमैन की फ्यूड खत्म हुई तो फिर उनका मोमेंटम कुछ समय बाद गिर गया था। टाइटल पिक्चर से भी स्ट्रोमैन बाहर हो गए थे। स्ट्रोमैन को अब पुश दिया जा सकता है। और हो सकता है कि रोमन रेंस के साथ एक बार फिर वो फाइट लड़ें । अगर ऐसा होता है तो फिर ये काफी जबरदस्त होगा।
Edited by PANKAJ