#4 IC चैंपियनशिप को स्पॉटलाइट मिलेगी
जब ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन थे, तब इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को रॉ का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता था। सैथ रॉलिंस को पिछले साल बतौर IC चैंपियन ज्यादा पसंद किया जाता था।
यहां तक कि फैंस भी मानते थे कि यह टाइटल ही रॉ की मेन बेल्ट है। ब्रॉक के WWE चैंपियन बनने से IC चैंपियनशिप को एक बार फिर स्पॉटलाइट में आने का मौका मिलेगा और उसका महत्व काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
#3 नए सुपरस्टार को उभरने का मौका मिलेगा
ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग में उतरना एक चैंपियनशिप जीतने से कम नहीं है। पिछले कुछ समय में फिन बैलर, डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस ने बीस्ट के साथ रिंग में काम किया है।
भले ही ब्रायन, बैलर और एजे को जीत नहीं मिली हो लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें काफी ज्यादा फायदा हुआ है। ब्रॉक के चैंपियन बनने से रे मिस्टीरियो, अली, बडी मर्फ़ी आदि जैसे सुपरस्टार्स को उभरने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- लगभग 5 सेकेंड्स में चैंपियन बनने के बाद अपने पुराने दुश्मन को देख रिंग छोड़कर भागे ब्रॉक लैसनर