WWE के साल 2019 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल का शानदार समापन हो चुका है। शो में हमें कई चौंकाने वाली वापसी तो कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। रॉयल रंबल पीपीवी में 30 मेंस रंबल मुकाबले में सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की तो वहीं विमेंस रंबल मुकाबले में बैकी लिंच विजेता बनीं।
इसके अलावा यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुए मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने फिन बैलर को हराकर टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही लैसनर की जीत की अफवाह चल रही थी। हालांकि फिन बैलर ने इस मुकाबले में लैसनर को कड़ी टक्कर दी।
कई फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर यहां ब्रॉक लैसनर की जीत और फिन बैलर की हार क्यों हुई। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं ब्रॉक लैसनर द्वारा फिन बैलर को हराने की 5 बड़ी वजहों पर।
क्राउन ज्वेल में टाइटल जीतने के बाद पहली बार टाइटल डिफेंड कर रहे थे ब्रॉक लैसनर
कई फैंस के लिए यह हैरानी की बात हो सकती है लेकिन यह सच है कि पिछले साल क्राउल ज्वेल में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद लैसनर ने एक बार भी टाइटल डिफेंड नहीं किया। रॉयल रंबल पीपीवी में यह पहला मौका था जब लैसनर टाइटल डिफेंड करने के लिए उतरे थे।
ऐसे में WWE ने रॉयल रंबल में लैसनर को जीत के लिए बुक करना उचित समझा। ब्रॉक लैसनर की इस जीत के बाद एक बात तो तय है कि कंपनी के पास लैसनर के लिए लंबा प्लान है।
Get WWE News in Hindi Here
फिन बैलर की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है
अगर आपने रॉयल रंबल में फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को नहीं देखा तो शायद आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है। इस मुकाबले में फिन बैलर ने जैसी परफॉर्मेंस दी है उससे एक बात तो साफ है कि आज नहीं तो कल फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनेंगे।
इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने भले ही जीत हासिल की हो लेकिन फिन बैलर ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। इसे ब्रॉक लैसनर की आसान जीत नहीं कहेंगे। इसके अलावा फिन बैलर की जिस तरह से इस मुकाबले में बुकिंग की गई थी वह काफी शानदार थी।
फिन बैलर की साफ जीत नहीं चाहते थे विंस मैकमैहन
इसमें कोई दोहराए नहीं है कि विंस मैकमैहन हमेशा ऐसा प्लान बनाते है जिसके बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता है। विंस मैकमैहन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि वर्तमान में ब्रॉक लैसनर ही उनके ऐसे सुपरस्टार जो पीपीवी के टिकट अपने बलबूते पर बेच सकते हैं।
इसके अलावा लैसनर की जीत उन्हें आगे के पीपीवी के लिए तैयार करेगी। विंस मैकमैहन नहीं चाहते थे कि फिन बैलर यहां पर आसानी से ब्रॉक लैसनर को हरा दें। क्योंकि यह शायद बिजनेस के नजरिए से सही नहीं होगा।
डीमन अवतार में नहीं थे फिन बैलर
हम सब इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि फिन बैलर डीमन किंग के रूप में ज्यादा शानदार लगते हैं। इस मुकाबले से पहले फैंस को उम्मीद थी कि फिन बैलर इस मुकाबले में डिमन किंग के रूप में नज़र आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
WWE ने भी इस बात को ध्यान में रखते हुए ब्रॉक लैसनर को रॉयल रंबल में जीत के लिए बुक किया। भविष्य में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि फिन बैलर डीमन किंग के रूप में यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम कर सकते हैं।
सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉक लैसनर बड़ा मैच है
सैथ रॉलिंस के 30 मेंस रॉयल रंबल जीतने के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि फैंस को रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस का मुकाबला देखने को मिलेगा। रैसलमेनिया 35 के पहले ब्रॉक लैसनर का टाइटल हारना अब ना के बराबर है।
WWE इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला फिन बैलर बनाम सैथ रॉलिंस के मुकाबले से कहीं ज्यादा बड़ा है। ऐसे में रंबल पीपीवी में लैसनर को फिन बैलर के खिलाफ जीत के लिए बुक किया गया।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार