फिन बैलर की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है
अगर आपने रॉयल रंबल में फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर के मुकाबले को नहीं देखा तो शायद आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है। इस मुकाबले में फिन बैलर ने जैसी परफॉर्मेंस दी है उससे एक बात तो साफ है कि आज नहीं तो कल फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनेंगे।
इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने भले ही जीत हासिल की हो लेकिन फिन बैलर ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। इसे ब्रॉक लैसनर की आसान जीत नहीं कहेंगे। इसके अलावा फिन बैलर की जिस तरह से इस मुकाबले में बुकिंग की गई थी वह काफी शानदार थी।