ब्रॉक लैसनर को चैंपियन बने हुए अभी बहुत कम समय हुआ है
फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड में फैंस इस बात से नाराज़ थे कि ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। कोफी किंग्सटन लंबे समय बाद कड़ी मेहनत के बाद चैंपियन बने थे और लैसनर ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
इसके बाद क्राउन ज्वेल पीपीवी में लैसनर ने केन वैलासकेज़ के खिलाफ टाइटल का बचाव किया। इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो का दखल देखने को मिला था जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज 2019 में रे मिस्टीरियो बनाम लैसनर का मुकाबला देखने को मिला।
कुल मिलाकर देखा जाए तो लैसनर को टाइटल जीते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनकी स्टार पावर को देखते हुए उनसे अभी टाइटल लेना कंपनी के लिए फायदे का सौदा नहीं होगा। लैसनर जैसे सुपरस्टार के पास टाइटल लंबे समय तक रहने की जरूरत है।
Published 25 Nov 2019, 10:46 IST