# लैसनर को UFC पर्याप्त पैसा नहीं दे रहा है
यूं तो लैसनर के पास इतना पैसा है कि उन्हें लड़ने कि ज़रूरत नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि अगर लैसनर के जीवन के नजरिये से देखें, तो वह कभी भी कोई आकर्षक सौदा नहीं छोड़ेंगे, अगर उनकी नज़र में वो सही है तो।
वैसे तो UFC मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में सबसे सफल कंपनी है, लेकिन उनके लिए लैसनर की कमी को पूरा करना एक मुश्किल काम होगा।
इन सब के ऊपर लैसनर जानते है कि अगर वह डेनियल कॉर्मियर के खिलाफ लड़ाई के लिए UFC के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार करते है और UFC हैवीवेट चैम्पियनशिप जीत लेते है, तो उन्हें फिर से खिताब को बचाने कि जरुरत होगी।
लैसनर ने खुलासा किया है कि वह केवल UFC में डेनियल कॉर्मियर का सामना करने में रुचि रखते है और यदि वो डेनियल को हराने में सफल हो जाते हैं तो बांकि फाइटर्स के साथ लड़ाई में उनकी कोई रूचि नहीं है।