#2 आनेवाले समय में कोफी और फिन के लिए चैलेंजर
Ad
Ad
अगर आप हील्स की बात करें तो इस समय स्मैकडाउन में वो काफी कम हैं। यही वजह है कि एक हील को शो में ज़रूर होना चाहिए। अगर इस समय देखा जाए तो एंड्राडे एक मिडकार्ड हील हैं जिन्हें अभी ऊपर बढ़ने में समय लगेगा। कोफी किंग्सटन इस हफ्ते एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो को हराने में कामयाब रहते हैं तो उससे हील्स की कमी हो जाएगी। इसके बाद भला वो किसके साथ लड़ाई करेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: ब्रे वायट ने अपने अंदाज़ में दिया बॉबी लैश्ले को करारा जवाब
डॉल्फ ज़िगलर काफी बेकार से होते जा रहे हैं जिन्हें कोई खास पसंद नहीं किया जा रहा है। स्मैकडाउन में हील्स की कमी तब और हुई जब केविन ओवेंस पिछले हफ्ते एक बेबीफेस बन गए। ऐसे में सिजेरो ही एक हील के तौर पर काफी नए हैं और वो फिन तथा कोफी के लिए अच्छे विरोधी होंगे।
Edited by PANKAJ JOSHI