सर्वाइवर सीरीज़ शुरू से लेकर अंत तक एक मज़ेदार इवेंट था। बहुत सारे पल ऐसे थे जोकि जनता की समझ से बाहर थे। रॉ ने जीत का छक्का लगाते हुए स्मैकडाउन लाइव को क्लीन स्वीप कर दिया। स्मैकडाउन हर पहलू पर एक कमज़ोर ब्रैंड दिखाई दिया। रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर का मैच एक रोमांचक मैच था और वो मैच चर्चा का विषय भी बना।
एक बेहतरीन मैच होने के बाद अंत में शार्लेट ने केंडो स्टीक से राउजी पर वार कर दिया जोकि सबकी समझ से बाहर था। दोनों रैसलर्स ने अपना 100 प्रतिशत दिया और एक यादगार मैच देने में सफल हुए। लेकिन इसके बाद शार्लेट अपने आपा खो बैठी।
शार्लेट हील बनी और उन्होंने राउजी पर हमला कर दिया लेकिन डिसक्वॉलिफिकेशन के चलते राउजी को अंत में विजेता घोषित किया गया। लेकिन WWE यूनिवर्स की ज़ुबान पर फिलहाल एक ही सवाल है- शार्लेट हील क्यों बनीं?
तो चलिए हम आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनकी वजह से शार्लेट हील बनी।
#5 स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग बढ़ाने के लिए
सर्वाइवर सीरीज़ में शुरू से लेकर अंत तक रॉ का दबदबा रहा। अब इवेंट के बाद जो भी चर्चा चलेगी उसका विषय फिलहाल रॉ ही होगा। स्मैकडाउन को सिर्फ हार के सर्वाइवर सीरीज़ से ज़्यादा कुछ मिल नहीं पाया।
शार्लेट फ्लेयर के हील बनने के कारण अब लोग स्मैकडाउन लाइव देखेंगे, सिर्फ ये जानने के लिए कि आखिर वो हील क्यों बनीं। और इस बात को मत भूलिए कि पिछले कुछ समय में शो की रेटिंग्स ज़्यादा संतोषजनक नहीं रही हैं। और WWE को अब स्मैकडाउन की रेटिंग को लेकर कमर कसने की ज़रुरत है क्योंकि अगले साल स्मैकडाउन का प्रसारण FOX पर होगा।
फ्लेयर को स्मैकडाउन लाइव पर ज़रुर बताना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। हम भी उतने ही उत्सुक हैं जितने आप लोग हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि डीन एम्ब्रोज़ की ही तरह शार्लेट फ्लेयर भी कुछ ना कहे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#4 रीमैच का माहौल बनाने के लिए
फिलहाल रोंडा राउजी को टक्कर देने के लिए मंडे नाइट रॉ में कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा है। हालांकि राउजी जल्दी ही नाया जैक्स का सामना करेंगी लेकिन ये मैच इतना बड़ा होता नज़र नहीं आता। राउजी की दोनों बड़ी दुश्मनियां स्मैकडाउन लाइव की रैसलर्स से ही हैं- शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच।
अगर ऐसा मान लिया जाए कि WrestleMania 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच और रोंडा राउजी आपसे में भिड़ने वाली हैं तो इसका मतलब ये होगा कि हम अभी कुछ समय तक शार्लेट बनाम राउजी का मैच नहीं देख पाएंगे। लेकिन जो हाल ही में सर्वाइवर सीरीज़ में दोनों रैसलर्स के बीच हुआ, उसके बाद फैंस इन दोनों शानदार रैसलर्स का एक और मैच ज़रूर देखना चाहेंगे।
ऐसा भी हो सकता है कि दोनों रैसलर्स WrestleMania 35 में ही दोबारा मिले जिसके बाद लोगों को इनका रीमैच देखने को मिल सकता है।
#3 संभावित हॉर्सविमेन बनाम हॉर्सविमेन मैच
शायना बैज़लर अपनी परफॉर्मेंस के दम पर इस समय NXT पर छायी हुई हैं। NXT टेकओवर: वॉरगेम्स में भी हमने देखा कि किस तरह से मरीना शफीर और जैस्मिन ड्यूक अपनी दोस्त की मदद करने के लिए रिंगसाइड तक आये थे। WWE कुछ समय पहले इशारों-इशारों में हॉर्सविमेन बनाम हॉर्सविमेन मैच के बारे में बता चुका है। तो क्या एक बड़े मैच के लिए स्टेज सजने वाला है?
राउजी अपने साथ ड्यूक, शफीर और बेज़लर को बुला सकती हैं जिसके बाद ये जोड़ी बैकी, शार्लेट, साशा और बेली पर हमला कर सकती है। ऐसा भी सकता है कि ये मैच आने वाले साल में एवोल्यूशन PPV के मेन इवेंट का हिस्सा हो। इसके बीज पहले ही बो दिए गए हैं अब देखना है कि किस तरह से दुश्मनी के इस पेड़ पर शानदार मैच के फल उगते हैं। अगर ऐसा मैच होता है तो वो एक ड्रीम मैच से कम नहीं होगा।
#2 साफ़ हार से बचने के लिए
डेनियल ब्रायन को सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में एक शानदार मैच के बाद ब्रॉक लैसनर के सामने साफ़ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच से पहले लैसनर को फेवरेट के तौर पर पेश किया गया था और ऐसे में लैसनर का जीतना वाजिब भी था। लेकिन WWE ने कभी शार्लेट को कमज़ोर नहीं दिखाया और उनका हील बनना शायद एक साफ़ हार से बचने के लिए हो।
अगर पिनफॉल द्वारा शार्लेट हारती तो उनका नाम खराब होता। अगर शार्लेट टैप करने पर मजबूर हो जाती तो शायद जिस तरह से WWE शार्लेट को पेश करता है वो सब बेकार नज़र आता। आखिर स्मैकडाउन लाइव का महिला डिवीज़न शार्लेट के इर्द गिर्द ही घूमता है।
#1 क्योंकि बैकी लिंच बन रही हैं फेस
हम बहुत जल्द एक और उलटफेर देख सकते हैं। ज़रा सोचिये अगर WWE अपने फैंस की बात सुनले और बैकी लिंच को फेस बनाने का फैसला ले, इसके बाद बतौर फेस करैक्टर लिंच किसके साथ लड़ेंगी- कार्मेला? द आइकॉनिक्स? मैंडी रोज़?
सच्चाई ये है कि बैकी लिंच को इस वक़्त एक दमदार, ताक़तवर और धमाकेदार प्रतिद्वंदी की ज़रुरत है जोकि शार्लेट फ्लेयर हैं और इसीलिए आगे चलकर स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच और शार्लेट के बीच दुश्मनी पैदा होनी चाहिए। असुका बतौर बेबीफेस अब बहुत हार चुकी हैं और अब वो अपना नाम गँवा चुकी हैं। ठीक ऐसा ही हाल नेओमी का भी है जोकि अब पहले जैसी नहीं रही।
बहुत हद तक ऐसी संभावनाएं हैं कि आपको आने वाले वक़्त में उलटफेर देखने को मिल सकता है जहाँ शार्लेट और बैकी लिंच अपना रोल अदल-बदल सकती हैं। और शायद आप अगली बार बैकी लिंच के हील बनने के कारण पढ़ रहे हो।
लेखक: रिजु दसगुप्ता, अनुवादक: उदित अरोड़ा