# उन्हें कमेंट्री ज्यादा भाती हैं
आप लोगों को शायद ये पता नहीं लेकिन सीएम पंक बहुत अच्छी कमेंट्री करते हैं। कोरी ग्रेव्स के वो बहुत बड़े फैन है। उन्होंने कई बार कमेंट्री भी की है। कई अन्य रेसलिंग प्रमोशन में भी वो ये काम करते हुए नजर आए है। सीएम पंक को कमेंट्री करना बहुत पसंद है। लेकिन फैंस उन्हें रिंग में एक्शन में देखना चाहते हैं। सीएम पंक अगर वापसी करेंगे और कमेंट्री करेंगे तो ये भी अच्छा होगा। शायद इतने सालों के बाद सीएम पंक के दिमाग में ये हो कि वो कमेंट्री ही आगे जाकर करेंगे।
Edited by PANKAJ