#फुल टाइमर आने से स्पेशल फिलिंग नहीं आएगी
WWE उनकी वापसी किस अंदाज में कराएगा ये किसी को नहीं पता। लेकिन जब भी वो आएंगे तो ज्यादा दिन के लिए नहीं आएंगे। वो फुल टाइमर के तौर पर अब नहीं आ पाएंगे। अगर वो फुल टाइमर के तौर पर आएंगे तो शायद जो उनकी प्रसिद्धि है, उस पर विराम लग सकता हैं। ब्रॉक लैसनर इतने प्रसिद्ध इस वजह से हैं क्योंकि वो बड़े पीपीवी में आते हैं और उनका लिमिटेड शिड्यूल रहता है। सीएम पंक के साथ भी यहीं होना चाहिए। उनके आने से WWE काफी प्रभावित होगा। लेकिन इस चीज की गारंटी नहीं है कि फैंस उनके प्रति बने रहेंगे। कभी भी कुछ भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। शायद अभी जितने फैंस उन्हें पसंद करते हैं वो फिर खत्म हो जाए। जितने स्पेशल पंक इस समय है, वो शायद फुल टाइमर आने से खत्म हो सकती है।
Edited by PANKAJ