# उनकी वापसी अब अप्रत्याशित बन गई है
रेसलिंग की दुनिया में कई सुपरस्टार्स ने पहले रिटायरमेंट लिया लेकिन वो फिर भी वापस आ गए। कई सुपरस्टार्स ने ये काम किया। आज भी कुछ ऐसा ही हाल है। सीएम पंक ने 6 साल पहले रेसलिंग छोड़ दी थी। अब काफी लंबा समय हो गया है। शायद उन्होंने अपने दिमाग में क्लियर कर लिया है कि वो अब रेसलिंग नहीं करेंगे। या फिर हमेशा अपनी फैमिली को वक्त देंगे। ऐसा हर कोई नहीं कर पाता। सीएम पंक शायद उन लोगों को जवाब देना चाहते हैं जो लोग बार-बार वापसी कर लेते हैं। सीएम पंक की वापसी अब एक पहेली बन गई है।
Edited by PANKAJ