#शायद उन्हें अब वो लाइमलाइट ना मिल पाए
सीएम पंक ने WWE में जो किया वो शायद कोई नहीं कर सकता है। जब तक वो कंपनी में रहे हमेशा उनका जलवा रहता था। कई रिकॉर्ड उन्होंने यहां पर बनाए। फैंस की नजरें हमेशा उनके ऊपर बनी रहती थी। कंपनी ने भी इसका फायदा उठाया और उन्हें पुश दिया। लेकिन ये बात काफी पुरानी हो चुकी है। अब कई सालों बाद अगर सीएम पंक वापसी करते हैं तो क्या वो स्पॉटलाइट उन्हें मिल पाएगी जो पहले मिला करती थी। ये कहना नामुमकिन है कि ऐसा हो पाएगा। जब भी कोई सुपरस्टार दोबारा वापसी करता है तो पहले के मुकाबले उसकी प्रसिद्धि रिंग में काफी कम हो जाती है। सीएम पंक शायद ऐसा नहीं चाहते हैं।
Edited by PANKAJ