डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन के Smackdown टैग टीम चैंपियन बनने के 5 कारण

daniel bryan and erick rowan smackdown tag team champions

# स्मैकडाउन को थी बड़ी टीम की जरूरत

आमतौर पर जब कोई बड़ी टैग टीम स्टोरीलाइन चल रही होती है, तो दूसरी टीमों का कोई अधिक महत्व नहीं रह जाता। पूरा फोकस उन्हीं टीमों पर होता है जो इस स्टोरीलाइन का हिस्सा होती हैं। मगर डेनियल ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार के आने से लोगों की इस मानसिकता में बदलाव आ सकता है।

एरिक रोवन जैसे हैवीवेट रैसलर की मौजूदगी भी टैग टीम डिवीज़न को मजबूती दे रही है। इसलिए अब डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन से भिड़ने से पहले कोई भी टीम दस बार सोचेगी। FOX डील को भी ध्यान में रखते हुए स्मैकडाउन को इस बड़ी टीम की सख्त जरूरत थी।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों ब्रांड विभाजन जल्द ख़त्म होने वाला है

# 'द उसोज़' रॉ का हिस्सा हैं

ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वाइल्डकार्ड नियम के आने से सुपरस्टार शेक-अप का महत्व कम हुआ है। खैर इस नियम को किनारे रखते हुए बात करें तो 'द उसोज़' अब रॉ रोस्टर का हिस्सा है।

वैसे भी 'द उसोज़' फिलहाल रॉ में 'द रिवाइवल' को फेस कर रहे हैं। इसलिए स्मैकडाउन में आना और डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का कोई मतलब नहीं बन रहा था।

Quick Links