डेनियल ब्रायन द्वारा नई WWE चैंपियनशिप बेल्ट लॉन्च करने के पीछे की 5 वजह

Enter caption

#1 मेडुसा सैगमेंट की ओर इशारा

youtube-cover

90 के दशक में जिन्होंने रैसलिंग देखी होगी वो इस सैगमेंट के बारे में जानते होंगे। अलुन्द्रा ब्लेज़, WWE चैंपियनशिप को WWF से WCW लेकर गईं और नाइट्रो के एपिसोड में उस खिताब को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया। डेनियल ब्रायन ने भी इस हफ्ते के शो में उसी सैगमेंट की याद दिलाई। इसे बखूबी निभाया गया और ये एक यादगार सैगमेंट है जो काफी बदनाम है और इसे WWE दर्शक भूल नहीं सकते।

भले ही आप इस खिताब को पसंद करें या न करें लेकिन इकट्ठा करने के इरादे से ये खिताब सभी को पसंद आएगी। इसकी मदद से डेनियल ब्रायन ने अपने किरदार को बाकियों के किरदार से अलग कर दिया है। इस नए खिताब की मदद से डेनियल ब्रायन का किरदार और उभरेगा जिसकी झलक हमे आने वाले पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर में देखने मिल सकती है।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Quick Links

App download animated image Get the free App now