#3 ऐसे प्रतिद्वंदी जिनके साथ वो कभी नहीं लड़े
सच्चाई यह है कि AEW लगातार WWE सुपरस्टार्स को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसका अच्छा पहलू यही है कि पुराने WWE सुपरस्टार्स की लोकप्रियता का AEW को फायदा ही होगा। परन्तु कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट से सीधी इस नई रैसलिंग कंपनी में एंट्री मारी है।
क्रिस जैरिको WWE के सबसे सफल रैसलर्स में से एक रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने विंस मैकमैहन का साथ छोड़ने का फैसला लिया है। अब यदि जॉन मोक्सली और जैरिको एक बार फिर एक दूसरे का सामना करने वाले हैं, तो सबसे बड़ा फर्क स्टोरीलाइन बिल्डअप का ही होगा।
क्रिस जैरिको से अलग AEW में काफी ऐसे रैसलर मौजूद हैं, जिनसे मोक्सली का सामना कभी नहीं हुआ है। वैसे भी मोक्सली का सबसे बड़ा टारगेट फिलहाल पैसा नहीं है बल्कि अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना है। एक ऐसी जगह से भला कौन नहीं जाना चाहेगा, जहाँ उसे पैसे के साथ-साथ काम करने में भी मजा आ रहा हो।