#2 खुद को टाइटल पिक्चर में लाने के लिए
टॉम कोलोहुए ने बताया कि स्कॉटिश साइकोपैथ को काफी बड़ा पुश मिलने वाला था लेकिन उनके चोटिल होने और उसके बाद सर्जरी के कारण इस फैसले को टाल दिया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें द फीन्ड से भी पहले टाइटल शॉट मिलने वाला था लेकिन उनके चोटिल होने के कारण ऐसा हो न सका। अगर मैकइंटायर क्राउन ज्वेल में शानदार जीत दर्ज करते हैं तो वह एक बार फिर टाइटल पिक्चर में लौट सकते हैं।
इसके अलावा क्राउन ज्वेल में रॉलिंस के फीन्ड के खिलाफ मैच में टाइटल डिफेंड करने की संभावना है क्योंकि फीन्ड स्मैकडाउन सुपरस्टार है और WWE शायद ही उन्हें यह मैच जीतने देगी।
#1 बेबीफेस टीम के खिलाफ टीम फ्लेयर को मजबूत बनाने के लिए
टीम फ्लेयर में शामिल सारे सुपरस्टार्स हाइट में काफी बड़े और खतरनाक हैं। वहीं अगर टीम होगन की बात की जाए तो इस टीम में रोमन रेंस और रुसेव को छोड़कर बाकी तीनों सुपरस्टार्स अली, रिकोशे, शॉर्टी हाइट में काफी छोटे हैं। यानि इस मैच में टीम होगन की टीम एक अंडरडॉग के तौर पर उतरने वाली है।
रेसलमेनिया 3 में जब हल्क होगन ने अपने से हाइट में काफी बड़े आंद्रे द जाइंट को बॉडीस्लैम दिया था तब दुनिया भर के फैंस हैरान हो गए थे, साथ ही यह चीज उन्हें काफी पसंद आई थी। WWE चाहती है कि क्राउन ज्वेल में भी कुछ ऐसा ही हो।