5 कारण क्यों फिन बैलर को Royal Rumble में लैसनर के खिलाफ डीमन किंग अवतार में लड़ना चाहिए

E

रॉ के 14 जनवरी (भारत में 15 जनवरी) के एपिसोड में हमें काफी कुछ देखने को मिला। विंस मैकमैहन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में पूरी तरह से बदलाव ला दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन के खराब व्यवहार और विंस की गाड़ी तोड़ने की वजह से उनसे रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच छीन लिया गया। उनपर लगभग 71 लाख रुपये का जुर्माना भी ठोका गया।

Ad

फिन बैलर को काफी समय बाद पुश मिल रहा है। उनको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए और अपना सबकुछ झोंक देना चाहिए। आइये जानते है 5 कारण कि क्यों फिन बैलर को डीमन किंग अवतार में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहिए।

#5. बैलर की पर्सनालिटी ब्रॉक लैसनर के आसपास भी नहीं टिकता

Enter capti

ब्रॉक लैसनर का सिर्फ निकनेम ही द बीस्ट नहीं है बल्कि उनकी कदकाठी भी एक बीस्ट की तरह है। वह एक पावरहाउस रैसलर हैं और उनकी रैसलिंग शैली में भरपूर ताक़त का इस्तेमाल होता है। वहीं दूसरी तरफ बैलर एक शानदार एथलीट हैं। वह एक टेक्नीशियन और हाई फ्लाइंग शैली के सुपरस्टार हैं। उनकी रैसलिंग स्टाइल ताक़त की बजाय तकनीक और कई सारी दर्शनीय मूव्स से भरी हुई है।

Ad

लैसनर ने जॉन सीना, स्ट्रोमैन, केन, सामोआ जो और बिग शो जैसे विशालकाय शरीर के सुपरस्टार्स को एकतरफा तरह से हराया है। ऐसे में फिन बैलर का लैसनर से मुकाबला पहले से ही एकतरफा लगने वाला है। बैलर की मूव्स ब्रॉक पर शायद ही विश्वसनीय लगे। हालांकि अगर बैलर डीमन किंग बन जाएं तो वह काफी खूंखार लगते हैं। ऐसे में मुकाबले में कुछ रोमांच पैदा किया जा सकता है।

#4. लोगों को डीमन किंग पसन्द है और बैलर हमेशा बड़े मैचों में इस अवतार में नजर आते हैं

<p>

बैलर पहले भी कई बार NXT टेकओवर में और समरस्लैम में दो बार डीमन किंग के अवतार में नजर आ चुकें हैं। जब फिन बैलर समरस्लैम 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे तब भी वह इस अवतार में नजर आए थे।

Ad

इसके बाद ब्रे वायट से डीमन किंग बनाम सिस्टर एबिगेल फ़्यूड की वजह से वह समरस्लैम 2017 में भी इस अवतार में नजर आए। हालांकि वायट बीमार हो गए और उनकी जगह एजे स्टाइल्स ने ले ली थी। यहाँ भी डीमन किंग की जीत हुई थी।

इसके बाद से पिछले डेढ़ सालों से फैंस को उनके डीमन अवतार का इंतजार है। फिन बैलर समरस्लैम 2017 के बाद से इस किरदार में नजर नहीं आये हैं। ऐसे में वह डीमन किंग बनकर आते हैं तो फैंस को काफी अच्छा लगेगा।

#3. बैलर एक बेबीफेस हैं लेकिन डीमन जीत के लिए कुछ भी कर सकता है

Enter caption

ब्रॉक लैसनर पर फिन बैलर की जीत आसान बिल्कुल भी नहीं है। अगर फिन जीत भी जाते हैं तो उनका साफ तरीके से जीतना दर्शकों को नहीं पचने वाला है। ऐसे में अगर WWE उनको चैंपियन बनाने की सोच रही है तो फिन बैलर को चीटिंग करके जीताना ही एकमात्र सही विकल्प नजर आ रहा है।

Ad

समस्या यह है कि फिन बैलर एक लोकप्रिय बेबीफेस रैसलर हैं और वह चीटिंग से नहीं जीतने वाले हैं। ऐसे में फिन बैलर, डीमन किंग बन कर नजर आ सकते हैं और चूंकि डीमन उनकी डार्क साइड है, वह जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसे में डीमन किंग अवतार में चीटिंग करके चैंपियन बनने पर भी फिन बेबीफेस बने रहेंगे क्योंकि वह बाद में यह कह सकते हैं कि यह सब डीमन किंग ने किया है।

#2. डीमन किंग के रूप में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है

Enter capti

NXT से लेकर आज तक हमें फिन बैलर के दो किरदार देखने को मिले हैं। पहला तो टू स्वीट बेबीफेस जो वह लगातार बनें हुए हैं और दूसरा है खतरनाक डीमन किंग। टू स्वीट फिन बैलर का NXT और मेन रोस्टर पर रिकॉर्ड अच्छा दिख सकता है लेकिन डीमन किंग के मुलाबले वह रिकॉर्ड कुछ भी नहीं है। डीमन किंग के अवतार में फिन ने NXT और मेन रोस्टर पर 11 बार नजर आए हैं। एक प्रोमो को छोड़ दे तो इस अवतार में उन्होंने कुल 10 मैच लड़े हैं।

Ad

#1. डीमन के रूप में वह लैसनर को सफाई से भी हरा सकते हैं

Enter caption

जैसा कि हमने देखा कि फिन बैलर का डीमन अवतार हर तरह से काफी बेहतर है। डीमन का रिकॉर्ड और पर्सनालिटी भी काफी शानदार है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर को कोई टक्कर दे सकता है तो वह टू स्वीट किरदार वाले फिन बैलर नहीं बल्कि डीमन किंग फिन बैलर हैं।

Ad

अफवाहों की माने तो WWE रॉयल रम्बल पर फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने पर विचार कर रही है जो रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस से भिड़ेंगे। चूंकि बैलर बेबीफेस रैसलर हैं तो वह साफ तरीके से जीत सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications