#4. लोगों को डीमन किंग पसन्द है और बैलर हमेशा बड़े मैचों में इस अवतार में नजर आते हैं
बैलर पहले भी कई बार NXT टेकओवर में और समरस्लैम में दो बार डीमन किंग के अवतार में नजर आ चुकें हैं। जब फिन बैलर समरस्लैम 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे तब भी वह इस अवतार में नजर आए थे।
इसके बाद ब्रे वायट से डीमन किंग बनाम सिस्टर एबिगेल फ़्यूड की वजह से वह समरस्लैम 2017 में भी इस अवतार में नजर आए। हालांकि वायट बीमार हो गए और उनकी जगह एजे स्टाइल्स ने ले ली थी। यहाँ भी डीमन किंग की जीत हुई थी।
इसके बाद से पिछले डेढ़ सालों से फैंस को उनके डीमन अवतार का इंतजार है। फिन बैलर समरस्लैम 2017 के बाद से इस किरदार में नजर नहीं आये हैं। ऐसे में वह डीमन किंग बनकर आते हैं तो फैंस को काफी अच्छा लगेगा।
Edited by Ankit