#2. डीमन किंग के रूप में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है
NXT से लेकर आज तक हमें फिन बैलर के दो किरदार देखने को मिले हैं। पहला तो टू स्वीट बेबीफेस जो वह लगातार बनें हुए हैं और दूसरा है खतरनाक डीमन किंग। टू स्वीट फिन बैलर का NXT और मेन रोस्टर पर रिकॉर्ड अच्छा दिख सकता है लेकिन डीमन किंग के मुलाबले वह रिकॉर्ड कुछ भी नहीं है। डीमन किंग के अवतार में फिन ने NXT और मेन रोस्टर पर 11 बार नजर आए हैं। एक प्रोमो को छोड़ दे तो इस अवतार में उन्होंने कुल 10 मैच लड़े हैं।
Edited by Ankit