#1. डीमन के रूप में वह लैसनर को सफाई से भी हरा सकते हैं
जैसा कि हमने देखा कि फिन बैलर का डीमन अवतार हर तरह से काफी बेहतर है। डीमन का रिकॉर्ड और पर्सनालिटी भी काफी शानदार है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर को कोई टक्कर दे सकता है तो वह टू स्वीट किरदार वाले फिन बैलर नहीं बल्कि डीमन किंग फिन बैलर हैं।
अफवाहों की माने तो WWE रॉयल रम्बल पर फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाने पर विचार कर रही है जो रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस से भिड़ेंगे। चूंकि बैलर बेबीफेस रैसलर हैं तो वह साफ तरीके से जीत सकते हैं।
Edited by Ankit