रैसलिंग को लंबे समय से फॉलो कर रहे फैंस को गोल्डबर्ग के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े और दिग्गज रैसलर्स में से गोल्डबर्ग जल्द ही WWE में वापसी करने जा रहे हैं। जी हां, इसमें हैरानी की बात नहीं है। WWE ने सऊदी अरब में 7 जून 2019 को होने वाले शो के लिए गोल्डबर्ग के नाम का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े नुकसान जो ब्रॉक लैसनर की वापसी से WWE को होंगे
WWE की वेबसाइट पर सऊदी में होने वाले शो के लिए गोल्डबर्ग का नाम नज़र आ रहा है। गोल्डबर्ग के फैंस के लिए यह खबर किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। गोल्डबर्ग आखिरी बार रैसलमेनिया में मुकाबला करते हुए नज़र आए थे।
फिलहाल गोल्डबर्ग की WWE में वापसी से कई फैंस हैरान भी हैं। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर गोल्डबर्ग इस समय WWE में क्यों वापसी करने जा रहे हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं गोल्डबर्ग की WWE में वापसी के 5 बड़े कारणों पर।
#कम काम में ज्यादा पैसा
सऊदी अरब में होने वाले शो WWE सुपरस्टार्स के लिए नए रैसलमेनिया की तरह हो गए हैं। इस शो में कंपनी के कई दिग्गज सुपरस्टार्स इसका हिस्सा बनते हैं। इस बार होने वाले शो में अंडरटेकर जैसे दिग्गज शामिल हो रहे हैं।
सऊदी में होने वाले इस शो के लिए कंपनी को गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार्स की जरूरत है जो एक रात के शो में शामिल होकर परफॉर्म करें और ज्यादा डिमांड ना करें। वहीं गोल्डबर्ग के लिए भी यह फायदे का सौदा है कि उन्हें एक रात मुकाबले में शामिल होना हैं और जिसकी उन्हें अच्छी खासी कीमत मिलेगी। ऐसे में गोल्डबर्ग के लिए यह फायदे का सौदा है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं