# दोनों के लिए अन्य विकल्प मौजूद थे
द फीन्ड फिलहाल जिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं उन्हें देखकर गोल्डबर्ग के साथ उनका मुकाबला किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है। फिलहाल केन उनके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे, खास बात ये है कि गोल्डबर्ग के लिए भी WWE के पास अन्य विकल्प मौजूद थे।
गोल्डबर्ग का मुकाबला रोमन रेंस के साथ हो सकता था या फिर किंग कॉर्बिन के साथ। कॉर्बिन को रेसलमेनिया से पहले बड़ी जीत मिलना और उसके बाद इस फ्यूड में द फीन्ड को शामिल करना अच्छा फैसला साबित हो सकता था।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े मुकाबले जो रेसलमेनिया 36 में हो सकते हैं
# इस मैच की भविष्यवाणी करना आसान है
पिछले कुछ महीनों से WWE ने द फीन्ड के साथ बहुत अच्छा काम किया है और उनके रास्ते में अभी तक जो भी आया है उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। अब रेसलमेनिया ज्यादा दूर नहीं है और संभावनाएं अत्यधिक हैं कि फीन्ड अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड करने वाले हैं।
इसलिए अब अगर ये मुकाबला जल्दी समाप्त हो जाता है तो WWE हॉल ऑफ़ फेमर गोल्डबर्ग के लिए इससे ख़राब बात शायद फिलहाल कोई नहीं हो सकती।