3 बड़े मुकाबले जो WrestleMania 36 में हो सकते हैं

ड्रू मैकइंटायर 
ड्रू मैकइंटायर 

अप्रैल के महीने में WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया होगा। इसका फैंस को पूरे साल इंतज़ार रहता है। इस पीपीवी में अच्छा परफॉर्म करने से बहुत से सुपरस्टार्स का करियर भी बना है। इस साल रेसलमेनिया टेम्पा के रेमंड जेम्स स्टेडियम, फ्लोरिडा में होगी। साल की शुरुआत में रॉयल रंबल से रेसलमेनिया के लिए स्टोरीलाइन बननी शुरू होती है। फरवरी में सुपर शोडाउन और मार्च में एलिमिनेशन चैम्बर होगा जिससे रेसलमेनिया के लिए और बड़ी स्टोरीलाइन बनेगी।

फिलहाल रेसलमेनिया के लिए केवल एक बड़े मैच की घोषणा की गई है। जोकि रॉयल रंबल विजेता ड्रू मैकइंटायर और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच होगा। यह कहा जा सकता है कि रेसलमेनिया में 14,15 मुकाबले होंगे और सारे बहुत ही बेहतरीन और बड़े मुकाबले साबित होंगे। हालांकि अभी कोई नहीं बता सकता कि इस पीपीवी में कौन-से मुकाबले होंगे लेकिन फिर भी यह 3 मुकाबले हैं जो रेसलमेनिया में हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण

#3 बैकी लिंच बनाम शायना बैज़लर रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए

बैकी लिंच और शायना बैज़लर
बैकी लिंच और शायना बैज़लर

यह मैच रेसलमेनिया 36 में होगा ऐसी अफ़वाह काफी समय पहले फैली थी। पहले यह तय हुआ था कि रॉयल रंबल मैच शायना जीतेंगे और रेसलमेनिया में टाइटल मैच के लिए बैकी लिंच को चैलेंज करेंगे, लेकिन अंत में फैसला अलग हुआ और शार्लेट फ्लेयर मुकाबला जीत गई।

बैज़लर बनाम लिंच बहुत से फैंस के लिए ड्रीम मैच है। बैज़लर ने रॉयल रंबल में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उन्होंने 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। हालांकि रॉयल रंबल जीतकर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की स्टोरीलाइन शुरू हो सकती थी लेकिन अब इसकी शुरुआत आगे किसी पीपीवी में देखने को मिल सकती है। लिंच को नए चैलेंजर की ज़रूरत है और शायना उसके लिए बिल्कुल सही रहेगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 'द फीन्ड' ब्रे वायट बनाम रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

रोमन रेंस और द फीन्ड
रोमन रेंस और द फीन्ड

रोमन फिलहाल किंग कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हैं, दूसरी ओर द फीन्ड ने हाल ही में डेनियल ब्रायन को हराकर अपने टाइटल का बचाव किया है। रेसलमेनिया के लिए यह मुकाबला बिल्कुल सही रहेगा कि स्मैकडाउन के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला लड़े।

यह भी पढ़ें: भारतीय फैन का मजाक बनाना किंग कॉर्बिन को पड़ा भारी, रोमन रेंस ने दिया करारा जवाब

यह अफ़वाह फैली थी कि रेंस रॉयल रंबल जीतकर द फीन्ड को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज करेंगे लेकिन अंत में ड्रू मैकइंटायर मैच के विजेता बने और उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होगा। सुपर शोडाउन के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है। द फीन्ड बनाम रोमन रेंस मैच फैंस बहुत समय से मांग रहे हैं। रेसलमेनिया में यह देखने को मिल सकता है कि फीन्ड, रोमन रेंस को हराकर अपने टाइटल का बचाव करे। रोमन को हराकर वह और भी बड़े सुपरस्टार बन जाएंगे।

#1 स्टिंग बनाम द अंडरटेकर

स्टिंग और द अंडरटेकर
स्टिंग और द अंडरटेकर

यह मुकाबला एक तरह से वीडियो गेम में होने वाला मुकाबला है और अगर यह असली में तय हुआ तो इससे कंपनी को बहुत फायदा होगा। यह मुकाबला बहुत से फैंस तबसे देखना चाहते हैं जब यह दोनों सुपरस्टार्स अपने करियर के शिखर पर थे। यह मुकाबला रेसलमेनिया 36 के लिए बुक किया जा सकता है लेकिन स्टिंग इन-रिंग से रिटायर हो चुके हैं और अंडरटेकर भी साल में 2,3 मुकाबले ही लड़ते हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि अब इस मुकाबले को कराना सही नहीं होगा। अब दोनों सुपरस्टार्स उस तरह परफॉर्म नहीं कर सकते जिस प्रकार वह पहले कर पाते थे। अब इस मुकाबले को करवाने के लिए काफी देर हो गई है। कुछ का मानना है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले की घोषणा और इनकी एंट्रेंस से ही कंपनी को बहुत फायदा होगा। यह मुकाबला बेशक कम समय का होगा लेकिन यह होना चाहिए। अगर यह मुकाबला नहीं हुआ तो कंपनी मुनाफ़ा कमाने का एक अच्छा मौका गंवा देगी।

Quick Links