रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच WWE सुपर शोडाउन के लिए स्टीलकेज मैच का ऐलान हो गया है। पिछले हफ्ते हुए डॉग फूड मैच के बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है, लेकिन WWE ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच को बुक किया। कंपनी का यह फैसला फैन को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई। इसके बाद कॉर्बिन ने फैन का मजाक बनाया, लेकिन रेंस ने उन्हें करारा जवाब दिया। यह भी पढ़ें: गोल्डबर्ग की वापसी और रोमन रेंस द्वारा फैन का बदला लेने के बाद WWE को हुआ जबरदस्त फायदादरअसल कॉर्बिन और रेंस के बीच स्टीलकेज मैच का ऐलान होने के बाद एक भारतीय फैन ने ट्वीट करते हुए कहा, "WWE में क्या हो रहा है, हम रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन का मैच देखते हुए थक चुके हैं। हमें रेंस vs गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मैच देखना है। हालांकि WWE को हमारे इमोशंस के साथ खेलने की आदत है और उन्हें हमारी बिल्कुल भी चिंता नहीं है।"इसके बाद किंग कॉर्बिन ने इस भारतीय फैन का रिप्लाई करता हुआ एक GIF के जरिए मजाक बनाया, लेकिन रेंस ने करारा जवाब दिया और कहा, "यह तुम्हारी हालत होगी, जब तुम स्टील केज से भागने की कोशिश करोगे।"This is you right now pic.twitter.com/nYCizu71PW— THE KING (@BaronCorbinWWE) February 8, 2020That’s guna be u trying to get outa the cage ! Lol https://t.co/jIWaOHA7XP— Roman Reigns (@WWERomanReigns) February 8, 2020निश्चित ही रेंस और कॉर्बिन की फिउड काफी समय से चल रही है और अब फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले नहीं देखना चाहते हैं। इन दोनों के बीच पहले टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स (टीएलसी) पीपीवी और फिर रॉयल रंबल पीपीवी में मैच हुआ। इस बीच स्मैकडाउन में दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई टैग टीम मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। अब इस स्टोरीलाइन से किसी को भी फायदा होते हुए नहीं दिख रहा है और उम्मीद की जा सकती है कि WWE सुपर शोडाउन के बाद इस कहानी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं